5 रैसलिंग सुपरस्टार्स जिनकी शक्ल में काफी बदलाव हुआ

<p>

रैसलर्स स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के बिजनेस में आते हैं और एक समय उसे छोड़ कर चले जाते हैं और उनकी जगह कोई और सुपरस्टार ले लेता है। इस तरह से ही स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट को डिजाइन किया गया था। काफी सारे WWE और WCW रैसलर्स को हमने पिछले कुछ सालों से देखा नहीं है।

कुछ रैसलर्स ने अपने शरीर को पहले के जैसा रखा है और वहीं कुछ ने ऐसा नहीं किया। आइए जानते हैं 3 पूर्व WWE रैसलर्स के बारे में जो अब काफी अलग दिखते हैं और 2 जो WCW के थे।

#5 पूर्व WWE रैसलर: स्टीवी रिचर्ड्स

St

स्टिवी रिचर्ड्स ने काफी सारे प्रमोशंस के लिए काम किया है लेकिन वह एक मेन इवेंट टैलेंट नहीं थे। इसके बावजूद भी वह WWE के एटीट्यूड और रुथलेस अग्रेशन एरा के दौरान जाने-माने सुपरस्टार थे। काफी समय से फैंस ने इन्हें नहीं देखा है लेकिन इसके बावजूद रिचर्ड्स ने अपने आप को शानदार शेप में रखा हुआ है।

youtube-cover

#4 पूर्व WWE रैसलर: नाथन जोंस

Nathan Jone

नाथन की बॉडी उन सुपरस्टार्स में से एक थी जिन्हें विंस रुथलेस अग्रेशन एरा के दौरान कंपनी में देखना चाहते थे लेकिन उन्हें कभी भी कंपनी में सफलता नहीं मिली। एक अच्छी बॉडी होने के बावजूद इन्हें रैसलर के तौर पर सफलता नहीं मिली और 2003 के दौरान इन्हें वापस WWE की डेवलपमेंटल ब्रांड में भेज दिया गया।

youtube-cover

कुछ फैंस इन्हें टीम एंगल बनाम टीम लैसनर की स्टोरी लाइन के लिए जानते हैं जहां इन्हें द बीस्ट की टीम में शामिल किया गया था। WWE में ज्यादा काम होने के कारण उन्होंने कंपनी को छोड़ने का फैसला लिया और उसके बाद से ही हमने इन्हें रिंग के अंदर नहीं देखा है।

#3 पूर्व WCW रैसलर: पैरी सैटर्न

Perry

WWE के रैसलर पैरी सैटर्न इस समय वैसे नहीं दिखते जैसा वह एक समय दिखा करते थे। प्रोफेशनल रैसलिंग में इन्होंने WCW वर्ल्ड टेलिविजन चैंपियनशिप और WWE की यूरोपीयन चैंपियनशिप जीती है।

साल 2000 में WCW को छोड़ने के बाद इनका करियर WWE में अच्छा रहा लेकिन एक टैलेंट पर हमला करने के बाद से ही इन्हें पुश नही दिया गया। अपने करियर के दौरान एक अच्छी शेप में थे लेकिन उसके बाद वह पूरी तरह से बदल गए।

youtube-cover

#2 व्लादिमीर कोज़लोव

Vladim

साल 2008 में कंपनी में आने के बाद इन्हें काफी पुश दिया गया और यहां तक की इन्होंने द अंडरटेकर को भी हराया था। हालांकि समय के साथ WWE ने इन पर ध्यान देना कम कर दिया और उसके बाद ही नहीं सैंटिनो मैरेला के साथ कॉमेडी रोल में डाल दिया गया।

साल 2011 में इन्हें कंपनी से निकाल दिया गया और इसके बाद से ही इन्होंने अपने आप को हॉलीवुड में बड़ा बना लिया है। अब इनकी तस्वीर को देखकर हर फैन बता सकता है कि पूर्व टैग टीम चैंपियन अब ह्यूह जैकमैन के 1 खतरनाक रूप की तरह दिखते हैं।

youtube-cover

#1 लेक्स लूगर

<p>

बिना किसी सवाल के लूगर के पास एक अच्छी बॉडी थी जो एक सफल रैसलर बनने के लिए चाहिए होती है। इन्हें WCW और WWE दोनो कंपनी में मेन इवेंट करने का मौका दिया गया था। अपने करियर के दौरान उन्होंने WCW वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीती। साल 2000 की शुरुआत में ही इन्होंने स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट को छोड़ दिया और उसके बाद से ही हमने नहीं जाता नहीं देखा है।

आज के समय में वह पहले के मुकाबले काफी अलग दिखते हैं। साल 2000 में ही इन्हें स्पाइनल कॉर्ड इंजरी हुई जिससे वह लगभग पैरालाइज हो चुके हैं लेकिन वह कुछ समय बाद रिकवर हुए और इस चोट के कारण ही इनकी ट्रेनिंग कम हो गई और इस कारण में आप काफी अलग दिखते हैं।

youtube-cover

लेखक- निकोलस अनुवादक- आरती शर्मा

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications