#4 पूर्व WWE रैसलर: नाथन जोंस
Ad

नाथन की बॉडी उन सुपरस्टार्स में से एक थी जिन्हें विंस रुथलेस अग्रेशन एरा के दौरान कंपनी में देखना चाहते थे लेकिन उन्हें कभी भी कंपनी में सफलता नहीं मिली। एक अच्छी बॉडी होने के बावजूद इन्हें रैसलर के तौर पर सफलता नहीं मिली और 2003 के दौरान इन्हें वापस WWE की डेवलपमेंटल ब्रांड में भेज दिया गया।
Ad
कुछ फैंस इन्हें टीम एंगल बनाम टीम लैसनर की स्टोरी लाइन के लिए जानते हैं जहां इन्हें द बीस्ट की टीम में शामिल किया गया था। WWE में ज्यादा काम होने के कारण उन्होंने कंपनी को छोड़ने का फैसला लिया और उसके बाद से ही हमने इन्हें रिंग के अंदर नहीं देखा है।
Edited by Mayank Mehta