#3 पूर्व WCW रैसलर: पैरी सैटर्न
WWE के रैसलर पैरी सैटर्न इस समय वैसे नहीं दिखते जैसा वह एक समय दिखा करते थे। प्रोफेशनल रैसलिंग में इन्होंने WCW वर्ल्ड टेलिविजन चैंपियनशिप और WWE की यूरोपीयन चैंपियनशिप जीती है।
साल 2000 में WCW को छोड़ने के बाद इनका करियर WWE में अच्छा रहा लेकिन एक टैलेंट पर हमला करने के बाद से ही इन्हें पुश नही दिया गया। अपने करियर के दौरान एक अच्छी शेप में थे लेकिन उसके बाद वह पूरी तरह से बदल गए।
Edited by मयंक मेहता