#2 व्लादिमीर कोज़लोव
साल 2008 में कंपनी में आने के बाद इन्हें काफी पुश दिया गया और यहां तक की इन्होंने द अंडरटेकर को भी हराया था। हालांकि समय के साथ WWE ने इन पर ध्यान देना कम कर दिया और उसके बाद ही नहीं सैंटिनो मैरेला के साथ कॉमेडी रोल में डाल दिया गया।
साल 2011 में इन्हें कंपनी से निकाल दिया गया और इसके बाद से ही इन्होंने अपने आप को हॉलीवुड में बड़ा बना लिया है। अब इनकी तस्वीर को देखकर हर फैन बता सकता है कि पूर्व टैग टीम चैंपियन अब ह्यूह जैकमैन के 1 खतरनाक रूप की तरह दिखते हैं।
Edited by मयंक मेहता