#एजे स्टाइल्स
जब साल 2016 के रॉयल रंबल में एजे स्टाइल्स ने डेब्यू किया था तो कई फैंस के मन में सवाल खड़े हो गए थे की आखिर उनका आगे क्या होगा। लेकिन एजे स्टाइल्स ने इन सब का जवाब इस अंदाज में दिया जो आज तक कोई नहीं दे पाया। मात्र 9 महीने में उन्होंने ऐसे काम कर दिए जिससे पूरा WWE यूनिवर्स चौंक गया। रॉयल रंबल 2016 के कुछ महीनों बाद ही एजे स्टाइल्स ने डीन एंब्रोज को हराकर WWE चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमा लिया था। हालांकि शुरू मे ंकिसी को यकीन नहीं हुआ लेकिन जब ये सब हो गया तब बैल्ट एजे स्टाइल्स के कंधों पर थी। कंपनी के किंग कहलाने वाले एजे स्टाइल्स ने पहली बार कोई चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
Edited by Staff Editor