#5 शार्क बॉय
सालों तक इंडी रैसलिंग में शार्क बॉय का काम बिना किसी दिशा के बढ़ रहा था। उनकी कामयाबी की उम्मीद नहीं थी लेकिन वो कामयाब हुए। शार्क बॉय न तो कदकाठी में बड़े थे और ना ही उनके पास कोई खास रैसलिंग मूव्स थे लेकिन फिर भी वो दुनिया भर में कामयाब हुए। दर्शक उनके काम को इसलिए पसंद किया करते क्योंकि वो सभी का मनोरंजन किया करते थे। इसकी मदद से दर्शकों को थोड़ा ड्रामा देखने मिलता। इंटरनेट के माध्यम से शार्क बॉय ने काफी शोहरत बटोरी। लेखक: क्रिस्टोफर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor