#4 जैफ जैरेट- 6 बार
जैफ जैरेट के पास एक समय में सबसे ज्यादा बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड था। वह 1995 में पहली बार IC चैंपियन बने थे। जैफ जैरेट ने इस टाइटल को जीतने के लिए कई सारे बड़े सुपरस्टार्स को हराया है।
जैरेट ने दो बार रेजर रमोन, 1 बार ऐज, बॉब होली, डी'लो ब्राउन और द गॉडफादर को हराया है। वह अंतिम बार 1999 में चैंपियन बने थे, बाद में उन्हें चायना ने हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी।
#3 डॉल्फ ज़िगलर- 6 बार
ज़िगलर ने भी 6 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती है लेकिन वह रॉब वैन डैम और जैफ जैरेट से ज्यादा समय तक चैंपियन रहे हैं। द शोऑफ़ ने 2010 में कोफी किंग्सटन को हराकर पहली बार इस टाइटल को जीता था।
ज़िगलर ने ल्यूक हार्पर, सैथ रॉलिंस और द मिज़ जैसे सुपरस्टार्स को हराकर IC टाइटल को जीता था। अब ज़िगलर जरूर वर्ल्ड चैंपियन न बने लेकिन वह सबसे ज्यादा बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने का रिकॉर्ड जरूर तोड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ के बीच होने वाले मैच का रिजल्ट सामने आया?