2005 में रैसलमेनिया में आयोजित किया गया मनी इन द बैंक मैच फैंस के बीच इतना लोकप्रिय हो गया कि 2010 से WWE ने मनी इन द बैंक के नाम से एक पे-पर-व्यू आयोजित करना शुरू कर दिया।
पिछले आठ सालों में इस इवेंट ने WWE के सालाना पे-पर-व्यू कैलेंडर में अपनी अलग पहचान बनाई है। इस इवेंट में काफी सुपरस्टार्स ने WWE में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
2011 और 2016 में हमने इस इवेंट में सीएम पंक और डीन एम्ब्रोज़ की ताजपोशी देखी जबकि स्टाइल्स और ओवंस ने सीना को हराकर सुपरस्टार का दर्जा हासिल किया।
यहां पांच ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने इस पे-पर-व्यू में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
माननीय उल्लेख
डीन एम्ब्रोज़
सिर्फ केन और डीन एम्ब्रोज़ को इस इवेंट के एक संस्करण में दो मैच जीतने का गौरव हासिल है। 2016 में उन्होंने मनी इन द बैंक मैच जीता और उसी रात कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर WWE चैंपियन बने। हालांकि, द लुनाटिक फ्रिंज को इससे पहले हार का सामना करना पड़ा था। इस इवेंट उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 2-3 है।
अल्बर्टो डेल रियो
एम्ब्रोज़ की तरह, डेल रियो दो मौकों पर विजयी हुए और उन्हें उनके शेष तीन अपीयरेंस में हार का सामना करना पड़ा। 2012, 2014 और 2016 में हारने वाले डेल रियो ने 2013 में लैडर मैच जीता था। 2013 में उन्होंने डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ अपने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।
#5 शेमस
शेमस ना सिर्फ WWE के पहले मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू का हिस्सा थे बल्कि उस साल के मेन इवेंट के विजेता भी थे। 2010 में शेमस ने नेक्सस के दखल देने के बाद जॉन सीना को स्टील केज मैच में हराकर अपने WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।
2015 में शेमस ने 6 सुपरस्टार्स को हराकर मनी इन द बैंक लैडर मैच जीता था। इस इवेंट में उन्हें डेनियल ब्रायन, रैंडी आॅर्टन, जॉन सीना और अपोलो क्रुज़ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है, जिनमें से पहले तीन लैडर मैच थे।
हार-जीत का रिकॉर्ड- 4-3
जीत प्रतिशत : 43%
#4 कोफी किंग्सटन और बिग ई
न्यू डे के यह दो सदस्य ना सिर्फ तीन टैग टीम चैंपियनशिप रन के धारक हैं बल्कि मनी इन द बैंक में इन दोनों के हार-जीत का रिकॉर्ड भी एक जैसा ही है। इन दोनों ने 2016 में तीन टीमों के खिलाफ और 2017 में द उसोज़ के खिलाफ जीत का स्वाद चखा, लेकिन इनके हार के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता हैं।
किंग्सटन ने 2012 में आर-ट्रूथ के मिलकर एक टैग टीम मैच जीता था। उन्हें 2010, 2011 और 2014 के लैडर मैचों में हार का सामना पड़ा। बिग ई को 2014 में रूसेव के खिलाफ और 2015 में जेवियर वुड्स के साथ मिलकर प्राइम टाइम प्लेयर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
हार-जीत का रिकॉर्ड- कोफी 3-3, बिग ई 2-2
जीत प्रतिशत : 50%
#3 जॉन सीना
शेमस की तरह बिग मैच जॉन ने इस इवेंट के इतिहास में सबकुछ हासिल कर लिया है। 2010 और 2011 में उन्हें शेमस और सीएम पंक के खिलाफ हार का सामना पड़ा।
लेकिन 2012 से लेकर 2015 तक सीना ने लगातार चार मनी इन द बैंक इवेंट में अपना मैच जीता। 2012 में उन्होंने मनी इन द बैंक मैच जीता, 2013 में मार्क हैनरी को हराकर WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया, 2014 में उन्होंने एक बार फिर लैडर मैच जीता और इस प्रक्रिया में WWE चैंपियन बने। 2015 में उन्होंने एक शानदार मैच में केविन ओवंस को हराया। सीना का यह विजयरथ 2016 में थम गया जब उन्हें एजे स्टाइल्स के एक बेहतरीन मैच में हराया।
हार-जीत का रिकॉर्ड: 3-4
जीत प्रतिशत : 57%
#2 सीएम पंक
मनी इन द बैंक लैडर मैच के सबसे बेहतरीन परफॉर्मर का इस इवेंट में रिकॉर्ड भी काफी अच्छा हैं। हालांकि इस सूची में सबसे कम मैचों में हिस्सा पंक ने ही लिया है लेकिन उनके हार-जीत का रिकॉर्ड उन्हें इस सूची में ऊंचा दर्जा दिलाती हैं।
2010 के मेन कार्ड से बाहर रहने के बाद 2011 में पंक इस इवेंट के सबसे बेहतरीन मैच का हिस्सा बने और अपने होम टाउन में जॉन सीना को हराकर WWE चैंपियनशिप हासिल की। 2012 में पंक ने एक NO DQ में डेनियल ब्रायन को हराकर WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।
2013 में उनका तीसरा मनी इन द बैंक मैच जीतने का सपना तब टूटा जब पॉल हेमेन ने उन्हें धोखा दिया और यह इस इवेंट में उनकी पहली और एकमात्र हार है।
हार-जीत का रिकॉर्ड- 1-2
जीत प्रतिशत: 67%
#1 सैथ रॉलिंस
इस वक्त WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार सैथ रॉलिंस का मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू में हार-जीत का रिकॉर्ड बिल्कुल परफेक्ट था। उनकी एकमात्र हार उन्हें एक इनप्रोम्टू मैच में मिली थी।
इस इवेंट में रॉलिंस का विजयरथ 2013 के प्री-शो में शुरू हुआ जब उन्होंने रोमन रेंस के साथ मिलकर द उसोज़ को हराया और अपने टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। इसके बाद उन्होंने 2014 में मनी इन द बैंक मैच जीता।
2015 में रॉलिंस ने डीन एम्ब्रोज़ को एक शानदार लैडर मैच में हराकर अपनी WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया और इसके बाद 2016 में वह रोमन रेंस को हराकर WWE चैंपियन बने। रॉलिंस की एकमात्र हार तब हुई जब डीन एम्ब्रोज़ ने अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन किया।
हार-जीत का रिकॉर्ड- 1-4
जीत प्रतिशत : 80%
लेखक - कार्तिक सेठ , अनुवादक - संजय दत्ता