#4 कोफी किंग्सटन और बिग ई
न्यू डे के यह दो सदस्य ना सिर्फ तीन टैग टीम चैंपियनशिप रन के धारक हैं बल्कि मनी इन द बैंक में इन दोनों के हार-जीत का रिकॉर्ड भी एक जैसा ही है। इन दोनों ने 2016 में तीन टीमों के खिलाफ और 2017 में द उसोज़ के खिलाफ जीत का स्वाद चखा, लेकिन इनके हार के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता हैं।
किंग्सटन ने 2012 में आर-ट्रूथ के मिलकर एक टैग टीम मैच जीता था। उन्हें 2010, 2011 और 2014 के लैडर मैचों में हार का सामना पड़ा। बिग ई को 2014 में रूसेव के खिलाफ और 2015 में जेवियर वुड्स के साथ मिलकर प्राइम टाइम प्लेयर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
हार-जीत का रिकॉर्ड- कोफी 3-3, बिग ई 2-2
जीत प्रतिशत : 50%
Edited by Staff Editor