#1 सैथ रॉलिंस
इस वक्त WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार सैथ रॉलिंस का मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू में हार-जीत का रिकॉर्ड बिल्कुल परफेक्ट था। उनकी एकमात्र हार उन्हें एक इनप्रोम्टू मैच में मिली थी।
इस इवेंट में रॉलिंस का विजयरथ 2013 के प्री-शो में शुरू हुआ जब उन्होंने रोमन रेंस के साथ मिलकर द उसोज़ को हराया और अपने टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। इसके बाद उन्होंने 2014 में मनी इन द बैंक मैच जीता।
2015 में रॉलिंस ने डीन एम्ब्रोज़ को एक शानदार लैडर मैच में हराकर अपनी WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया और इसके बाद 2016 में वह रोमन रेंस को हराकर WWE चैंपियन बने। रॉलिंस की एकमात्र हार तब हुई जब डीन एम्ब्रोज़ ने अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन किया।
हार-जीत का रिकॉर्ड- 1-4
जीत प्रतिशत : 80%
लेखक - कार्तिक सेठ , अनुवादक - संजय दत्ता