5 रैसलर्स जो साल 2018 में कामयाब होने की सबसे ज्यादा काबिलियत रखते हैं

19-22-56-35c39-1515209689-500

साल 2017 में हमने कई प्रमोशन में कई स्टार्स को कामयाब होते हुए देखा। जैसे पूरे समय न्यू जापान प्रो रैसलिंग में कैनी ओमेगा छाए रहे तो वहीं WWE में समोआ जो का दबदबा देखने मिला और मार्टी स्क्रुल ने NJPW और रिंग ऑफ हॉनर में कामयाबी हासिल की।

आने वाले समय मे भी ये स्टार्स अपने अपने प्रमोशन को आगे लेकर जाएंगे। लेकिन इसके अलावा हमने साल 2017 में क्रिस जैरिको की NJPW और गोल्डबर्ग की WWE में वापसी देखी। लेकिन 2018 में कौनसा स्टार सबसे ज्यादा मोमेंटम के साथ काम करेगा?

#1 कोडी रोड्स

साल 2017 कोडी रोड्स के लिए बेहद खास रहा था। वो रिंग ऑफ हॉनर के वर्ल्ड चैंपियन रहे तो US G1 में काजुचिका ओकाड़ा के खिलाफ उनका शानदार मैच हुआ। वहीं उन्होंने रैसल किंगडम 12 में कोटा इबुशी के खिलाफ मैच से साबित कर दिखाया कि उनमें कितनी काबिलियत है।

लेकिन साल 2017 तो बस शुरुआत थी। साल 2018 में कोडी रोड्स अपना हारा हुआ ROH ख़िताब वापस जीतने की कोशिश करेंगे। इससे वो ROH के मल्टी टाइम वर्ल्ड चैंपियन बन जाएंगे।

#2 तेत्सुया नैतो

19-23-09-23a0f-1515210325-500

तेत्सुया नैतो एक स्टार हैं। इस पूर्व IWGP हैवीवेट और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने G1 क्लाइमैक्स के फाइनल में कैनी ओमेगा को हराते हुए ख़िताब की ट्रॉफी अपने नाम की। इसके मदद से NJPW में उनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी।

तेत्सुया नैतो की साल 2018 की शुरुआत धमाकेदार रही जहां ओकाड़ा के खिलाफ उनका शानदार मैच हुआ जिसमें उनके जीत की काफी संभावना थी लेकिन अंत में ओकाडा बाजी मार गए। लेकिन इससे उनकी लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा और उनके हार के बावजूद दर्शकों ने उन्हें चीयर किया।

#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन

19-23-33-0bf33-1515210457-500

ब्रॉन स्ट्रोमैन के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है। पिछले दो साल से उन्होंने अपने आप को बदला है। एक नौसिखए से बदलकर वो आज ख़िताब के प्रबल दावेदार बन गए हैं। उनके लिए 2018 की अच्छी शुरुआत रही जहां रॉयल रम्बल पीपीवी में वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैंपियन ब्रॉक लैसनर को ट्रिपल थ्रेट मैच में चुनौती देंगे।

ब्रॉन स्ट्रोमैन अबतक यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बने हैं लेकिन समरस्लैम 2018 तक इसके होने की काफी संभावना है। स्ट्रोमैन सही में एक मॉन्स्टर हैं और उनपर लगाम लगाना बेहद मुश्किल काम है। स्ट्रोमैन को अगर सही बुकिंग मिलती रही तो वो 2018 में छाए रह सकते हैं।

#4 एलीस्टर ब्लैक

19-23-54-63ee4-1515211179-500

एलीस्टर ब्लैक NXT ये स्टार हैं और वो साल 2018 में सिंगल्स मैचों में कभी न हारने वाले स्टार के रूप में कदम रख रहे हैं। साल 2017 में हमने उन्हें हिडीओ इटामी और वेल्वेटीन ड्रीम जैसे स्टार्स के साथ अच्छा मैच करते देखा।

उनका किरदार द अंडरटेकर जैसा रहस्मयी है और साथ ही साथ उनमें बाकी स्टार्स की खूबियां भी हैं। उनके रैसलिंग स्किल कमाल के हैं और उनकी एंट्रेंस थीम सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है। आने वाले समय मे WWE उनकी स्ट्रीक जल्द नहीं तोड़ेगी।

#5 एडम कोल

19-24-30-246f4-1515211136

एडम कोल NXT यूनिवर्स के सबसे पसंदीदा स्टार हैं। NXT टेकओवर: ब्रूकलिन III के मुख्य इवेंट के बाद उन्होंने शानदार डेब्यू किया। वहां उन्होंने ROH के पूर्व स्टार बॉबी फिश और केल ओ'रिली के साथ मिलकर द अनडिस्प्यूटेड एरा नामक स्टेबल बनाई और फिर वॉर गेम्स को वापस शुरू करते हुए एलीस्टर ब्लैक के साथ फिउड का हिस्सा बन गए।

साल 2018 में एडम कोल NXT चैंपियन बनेंगे। ब्लैक, जॉनी गार्गानो और ड्र्यू मैकेंटियर के खिलाफ अपनी क्षमता दिखाते हुए कोल लम्बे समय तक चैंपियन बने रहेंगे।

लेखक: एंड्रू, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications