#2 तेत्सुया नैतो
तेत्सुया नैतो एक स्टार हैं। इस पूर्व IWGP हैवीवेट और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने G1 क्लाइमैक्स के फाइनल में कैनी ओमेगा को हराते हुए ख़िताब की ट्रॉफी अपने नाम की। इसके मदद से NJPW में उनकी लोकप्रियता बढ़ने लगी।
तेत्सुया नैतो की साल 2018 की शुरुआत धमाकेदार रही जहां ओकाड़ा के खिलाफ उनका शानदार मैच हुआ जिसमें उनके जीत की काफी संभावना थी लेकिन अंत में ओकाडा बाजी मार गए। लेकिन इससे उनकी लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा और उनके हार के बावजूद दर्शकों ने उन्हें चीयर किया।
Edited by Staff Editor