#4 द मिज़
पिछले दो या तीन साल में द मिज़ ने दर्शकों का जितना मनोरंजन किया है उतना मनोरंजन शायद ही किसी स्टार ने किया हो। 2017 के अंत मे जब उन्होंने छुट्टी ली थी तब सभी को उनकी कमी खली थी। द मिज़ न केवल माइक्रोफोन पर अच्छा काम करते हैं बल्कि उनके साथ लोअर मिडकार्ड और जॉबर्स को भी अहमियत मिलती है।
मिज़टूराज के साथ जुड़ने के पहले कर्टिस एक्सल और बो डैलास दोनों लगभग कंपनी से बाहर हो चुके थे। ये सब द मिज़ के बेहतरीन काम का नतीजा है और इसलिए उनके बिना कंपनी का काम अधूरा रह सकता है।
Edited by Staff Editor