#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन
दो साल पहले अगर कोई कहता कि एक समय पर ब्रॉन स्ट्रोमैन कंपनी के सबसे मुख्य रैसलर होते तो शायद ही कोई यकीन करता। इसके पहले भी कंपनी में द बिग शो और द ग्रेट खली जैसे मॉन्स्टर रह चुके हैं लेकिन उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसी कामयाबी हासिल नहीं कि। द मॉन्स्टर अमंग मेन ना केवल इस समय WWE के सबसे ताकतवर रैसलर के रूप में उभरें है बल्कि उन्हें रॉ में दर्शकों से सबसे जोरदार प्रतिक्रिया भी मिलती है। इसी वजह से वो MITB ब्रीफ़केस विजेता हैं और ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियनशिप दौर को खत्म करने के सबसे प्रबल दावेदार। उनके बिना मंडे नाइट रॉ अधूरा सा लगता है।
Edited by Staff Editor