5 रैसलर्स जिन्हें साल 2017 में WWE से जुड़ना चाहिए

kurt_angle3-1482909361-800

साल 2016 WWE के मैनेजमेंट और इसके दर्शकों के लिए बहुत खास रहा। हालांकि शो में कई ख़राब और बुरी बातें थी, लेकिन शो की अच्छी बातों ने सभी नकारात्मक विषय पर पर्दा डाल दिया। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है, एजे स्टाइल्स का डेब्यू और फिर उन्हें मिला जोरदार पुश, जिसकी मदद से वa कंपनी के टॉप स्टार, और दर्शकों के एक लोकप्रिय रैसलर बने। इसके अलावा WWE ने ब्रैंड के विभाजन का भी फैसला लिया, जिसके भविष्य को लेकर अभी कुछ पक्का नहीं है, लेकिन इसका समर्थन करता हूं। इसके अलावा हमने कई NXT स्टार्स को मुख्य रोस्टर में आकर कमाल करते देखा, और हम उम्मीद करते हैं कि ऐसा ही सब कुछ साल 2017 में भी जारी रहे। इसके साथ ही हमने साल 2016 के दो नामी स्टार्स शेन मैकमैहन और गोल्डबर्ग की वापसी भी देखी। वही एजे स्टाइल्स, शिंसुके नाकामुरा, कार्ल एंडरसन, डॉक गैलोज़ जैसे नए रैसलर्स को WWE के ब्रैंड के नीच जुड़ते देखा। ये सब नए स्टार्स WWE में नयापन लेकर आएं। इसी तरह साल 2017 में भी हम कुछ और नए साइनिंग स्टार्स की उम्मीद कर रहे है। अलग-अलग प्रमोशन से आने वाले इन स्टार्स के पास अपना एक अलग अनुभव होगा, जिससे कंपनी को काफी फायदा पहुंचेगा। ये रहे इसके कुछ विकल्प: 5: #कर्ट एंगल कर्ट एंगल 5 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता है। इस उम्र में कई चोटें खाने के बावजूद वो आज भी रैसलिंग करने के योग्य हैं। एंगल करीब एक दशक पहले कंपनी छोड़ गए थे, और अब उनके वापसी का समय आ गया है। भले ही आज के कर्ट एंगल में वो पहले जैसी बात नहीं रही, और वापसी के बाद वो साल भर में केवल कुछ अहम मुकाबले लड़ेंगे, लेकिन ये भी WWE दर्शकों को लिए बहुत बड़ी बात होगी। कर्ट एंगल एक बड़ी विरासत और स्टार पावर लेकर आएंगे। उनके वापसी की अफवाहें काफ़ी समय से चल रही है, और ऐसा सुनने में आया है कि वो 2017 के रॉयल रंबल में शिरकत कर सकते है। एंगल की वापसी से कई ड्रीम मैच शुरू किये जा सकते हैं। वो रोमन रेन्स, सैथ रॉलिन्स, समवा जो और एजे स्टाइल्स जैसे न्यू एरा के स्टार से मुकाबला कर सकते हैं। आप कर्ट एंगल का कौनसा मुकाबला देखना पसंद करेंगे? डेनियल ब्रायन के साथ उनकी भिड़ंत नहीं हो सकती, इसलिए शिंसुके नाकामुरा उनके सबसे अच्छे प्रतिद्वंदी साबित होंगे। 4: #इवेलिसे ivelisse-1482909814-800 अगर आप लूचा अंडरग्राउंड के प्रशंसक नहीं है, तो आपने अब तक इवेलिसे को नहीं देखा है। आपको उन्हें देखना चाहिए। इवेलिसे अपने समय की सबसे प्रतिभाशाली लूचाडोर है, और उन्होंने पुरुष एवं महिला दोनों के साथ रैसलिंग की है। वे दो दफे लूचा अंडरग्राउंड त्रियोस चैंपियन भी रह चूकी हैं। इवेलिसे को WWE के डेवलपमेंटल अंग FCW के साथ साइन करवाया गया था। बाद में FCW को बदलकर NXT कर दिया गया। इवेलिसे इसके शुरूआती एपिसोड में दिखी थी, जहां उन्होंने पेज और नटाल्या को हराया था। लेकिन फिर साल 2016 में किसी विवाद के चलते वो चली गई। कंपनी में विमेंस रेवोल्यूसन चल रही है, और इवेलिसे की साइनिंग इसमें कमाल कर सकती है। वो शार्लेट बनाम इवेलिसे का हार्डकोर मैच के बराबरी का मैच देख सकते है। मिक फोली भी ऐसे ही स्टार की तलाश में है। 3: #EC III shared1-1482910289-800 WWE ने डेरेक बैटमैन के आने की आस छोड़ दी, जब वो कर्ट हॉकिन्स के खिलाफ लगातार हारने लगी। उन्होंने कंपनी 2013 में छोड़ दी, और उसके बाद वो TNA से जुड़ गए। वहां पर उन्होंने डिक्सी कार्टर के बिगड़े हुए भतीजे ईथान कार्टर III का किरदार निभाया। उनका किरदार बिगड़ा हुआ था जो बहुत अमीर था। EC III ने TNA में अच्छा प्रदर्शन किया जहां पर वो तीन साल तक न पिन हुए ना ही सबमिट किया, लेकिन फिर अंत में मैट हार्डी ने अपने बॉडीगार्ड टायर्स की मदद से साल 2016 ने उन्हें हराया। TNA की खस्ता हालत को देखकर EC III को WWE की ओर अपना रुख करना चाहिए। खासकर NXT में। उनमें तीनों खूबियां हैं- अच्छी रैसलिंग स्किल, लुक और माइक स्किल। इसमें WWE का सिस्टम भी जोड़ लीजिए। 2:# एडम कोल adam-cole-1482910758-800 अगर इंटरनेट की बातों पर गौर किया जाए, तो हमे पता चलेगा कि एडम कोल काफी समय से विंस मैकमैहन और WWE के रडार पर है। विंस इस पूर्व रिंग ऑफ़ हॉनर (ROH) वर्ल्ड चैंपियन के बड़े प्रसंशक है, और साल 2017 में WWE उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है। उनका रिंग वर्क अच्छा है और उनमें वो करिश्मा है जो ज्यादा रैसलर्स में नहीं। और इस समय वे अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बुलेट क्लब के इस सदस्य के पास कामयाब होने की सभी बातें है, जैसे तेज़ी, चतुराई और करिश्मा। इस दिग्गज रैसलर ने दुनिया भर में रैसलिंग की है, और पिछले कुछ सालों से जापान के न्यू जापान प्रो रैसलिंग में बुलेट क्लब के सदस्य के रूप में हैं। कोल न्यू जापान प्रो रैसलिंग में साल 2017 के जनवरी में होने वाले सबसे बड़े शो रैसल किंगडम 11 में केली ओ'रेली को उनके रिंग ऑफ़ हॉनर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे। WWE को इन दोनों रैसलर्स पर नज़र रखनी चाहिए, क्योंकि दोनों रैसलर्स WWE के रिंग के योग्य है। क्या 2017 में कोल WWE से जुड़ेंगे? ये हमे देखना पड़ेगा। 1: #द एलीट (केनी ओमेगा और यंग बक्स) elite-1482910828-800 WWE में द एलीट को पहला स्थान मिलना चाहिए। वो दुनिया के सबसे अच्छे टैग टीम तो हैं ही, इसके अलावा वो एक आधुनिक युग के एक कामयाब स्टेबल बुलेट क्लब के भी सदस्य हैं। द यंग बक्स को दिग्गज समझा जा सकता है, क्योंकि वो कई ख़िताब जीत चुके हैं, जिनमें रिंग ऑफ़ हॉनर, चिकारा और न्यू जापान प्रो रैसलिंग भी शामिल है। वहीं दूसरी ओर ओमेगा अभी ही टॉप पर पहुंचे हैं, लेकिन वो जो करते है, वो नैचुरल है। वो रिंग में अच्छे है, और माइक पर अच्छा काम करते है। इस वजह से उनमें WWE के मुख्य इवेंट में कामयाब होने वाली सभी बातें हैं। ऐसी खबरें हैं कि साल 2016 में WWE ने ओमेगा को WWE से जुड़ने का तीन बार निमंत्रण दिया, लेकिन यंग बक्स के बिना ओमेगा WWE में आना नहीं चाहते। अगर ऐसी बात है तो WWE को अपनी चेक बुक निकाल कर सभी को अपने साथ जोड़कर NXT का फेस बना देना चाहिए।