2:# एडम कोल
अगर इंटरनेट की बातों पर गौर किया जाए, तो हमे पता चलेगा कि एडम कोल काफी समय से विंस मैकमैहन और WWE के रडार पर है। विंस इस पूर्व रिंग ऑफ़ हॉनर (ROH) वर्ल्ड चैंपियन के बड़े प्रसंशक है, और साल 2017 में WWE उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है। उनका रिंग वर्क अच्छा है और उनमें वो करिश्मा है जो ज्यादा रैसलर्स में नहीं। और इस समय वे अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
बुलेट क्लब के इस सदस्य के पास कामयाब होने की सभी बातें है, जैसे तेज़ी, चतुराई और करिश्मा। इस दिग्गज रैसलर ने दुनिया भर में रैसलिंग की है, और पिछले कुछ सालों से जापान के न्यू जापान प्रो रैसलिंग में बुलेट क्लब के सदस्य के रूप में हैं। कोल न्यू जापान प्रो रैसलिंग में साल 2017 के जनवरी में होने वाले सबसे बड़े शो रैसल किंगडम 11 में केली ओ'रेली को उनके रिंग ऑफ़ हॉनर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे। WWE को इन दोनों रैसलर्स पर नज़र रखनी चाहिए, क्योंकि दोनों रैसलर्स WWE के रिंग के योग्य है।
क्या 2017 में कोल WWE से जुड़ेंगे? ये हमे देखना पड़ेगा।