WWE में द एलीट को पहला स्थान मिलना चाहिए। वो दुनिया के सबसे अच्छे टैग टीम तो हैं ही, इसके अलावा वो एक आधुनिक युग के एक कामयाब स्टेबल बुलेट क्लब के भी सदस्य हैं। द यंग बक्स को दिग्गज समझा जा सकता है, क्योंकि वो कई ख़िताब जीत चुके हैं, जिनमें रिंग ऑफ़ हॉनर, चिकारा और न्यू जापान प्रो रैसलिंग भी शामिल है। वहीं दूसरी ओर ओमेगा अभी ही टॉप पर पहुंचे हैं, लेकिन वो जो करते है, वो नैचुरल है। वो रिंग में अच्छे है, और माइक पर अच्छा काम करते है। इस वजह से उनमें WWE के मुख्य इवेंट में कामयाब होने वाली सभी बातें हैं। ऐसी खबरें हैं कि साल 2016 में WWE ने ओमेगा को WWE से जुड़ने का तीन बार निमंत्रण दिया, लेकिन यंग बक्स के बिना ओमेगा WWE में आना नहीं चाहते। अगर ऐसी बात है तो WWE को अपनी चेक बुक निकाल कर सभी को अपने साथ जोड़कर NXT का फेस बना देना चाहिए।