5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2017 में काफी नुकसान होगा

यह साल का वो समय है, जब मौसम बदलता है, साथ ही में WWE फैंस साल के खत्म होने का इंतज़ार करते है। सर्वाइवर सीरीज और TLC के रूप में दो बड़े पे -पर-व्यू होने अभी बाकी है, इसके अलावा इस हफ्ते हैल इन ए सैल भो तो आना है। साल का अंत करीब है और कंपनी को अपने दोनों ब्रैंड को प्रोमोट करने के लिए अभी बहुत कुछ करना है। विंस मैकमैहन आगे के लिए अच्छे फैसले लेंगे और प्रोफेशल रैसलिंग को बड़ा बनाने के लिए अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है। जिन रैसलर्स के लिए 2016 शानदार रहा, जैसे एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेंस उनके लिए आने वाला साल भी शानदार रह सकता है। जिनके लिए यह साल उतना खास नहीं रहा, उनके लिए थोड़ा चिंता की बात है। निश्चित ही WWE की तरफ से उन रैसलर्स को नुकसान उठाना पड़ सकता है और ऐसा पहली बार नहीं होगा, यह हर साल होता है। इससे रैसलर्स में अच्छा करने का जज्बा आता है। आइए नज़र डालते है उन 5 सुपरस्टार्स पर, जिनके लिए 2017 नुकसान दायक साबित होगा। 1- केन kane-ss7781-1477314225-800 क्या 2017 में हम केन को आखिरी बार कोई अच्छे स्टोरीलाइन में देखेंगे?द बिग रेड मोंस्टर के लिए 2016 कुछ खास नहीं रहा। ऐसा होता है, जब आप कंपनी के साथ लंबे समय तक रहो, तो आपका उपयोग दूसरे टैलंट को प्रोमोट करने के लिए किया जाता है। मौजूदा रोस्टर में उनकी जरूरत नहीं है। अभी भी वो रिंग के अंदर अच्छा कर सकते है और लॉकर रूम में उनकी काफी इज्ज़त भी है। 2017 में हमें उनके गिमिक का अंत देखने को मिल सकता है। 2- डैरेन यंग darren-bob-1477314254-800 डैरेन यंग का बॉब बैकलैंड के साथ गिमिक इतना बुरा नहीं था और अब जब प्रेसीडेंशल चुनाव अब खत्म हो गए, तो वो उनके साथ क्या करेंगे? यंग में टैलंट की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें कभी भी अच्छी बुकिंग नहीं मिली। वो टाइटस ओ नील के साथ हमेशा रैसल करकर अपना फ्यूचर नहीं बना सकते। इस रोस्टर में कोई अगर रैसलर है, जिसे कि प्रोमोशन बदलने की जरूरत है, तो वो डैरेन यंग है। बॉब के साथ उनकी जोड़ी बनाना एक अच्छा फ़ैसला था, लेकिन उसका कुछ नहीं किया गया। अब वो दोबारा टैग टीम सीन में भी नज़र नहीं आएंगे। अब वो टीवी पर भी कम दिखते है और कुछ समय के लिए उन्हें NXT में चला जाना चाहिए। 3- द वौंडविलांस vaud-1477314402-800 WWE ने इस साल टैग टीम रैसलिंग को काफी अच्छे से प्रोमोट किया है। जो काम उन्होंने अच्छा नहीं किया है, वो है कुछ टैग टीम की बुकिंग्स। इस बात में कोई शक नहीं है कि साइमन गोच और एडेन इंग्लिश में काफी प्रतिभा है, लेकिन यह जल्द टैग टीम चैम्पियन नहीं बनने वाले। वो चैम्पियन बनने के लिए अभी फिट नहीं है। वो बहुत अच्छे है और उन्हें अच्छी बुकिंग मिलनी चाहिए। 4- हीथ स्लेटर slater-1477314444-800 जैसे ही आपको लगने लगे कि हीथ स्लेटर ब्लू ब्रैंड के अहम प्लेयर बनने वाले है, लेकिन उनकी चमक 2016 खत्म होने से पहले धूमिल हो सकती है। राइनो और स्लेटर की स्टोरीलाईन 2016 की सबसे अच्छी बुक स्टोरी में से एक थी। मैं हमेशा से ही स्लेटर के काम का फैन रहा हूँ और वो अपना किरदार अच्छे से निभाते है। टैग टीम डिवीजन को देखते हुए, वो लंबे समय के लिए सफल नहीं हो सकते। यह साल खत्म होने से पहले वो और राइनो चैंपियनशिप हार जाएंगे और फिर से वो पहले वाली स्तिथि में आ जाएंगे। 5- रैंडी ऑर्टन orton-1477314475-800 रैंडी ऑर्टन का नाम इस लिस्ट में लेते हुए काफी दुख हो रहा है, लेकिन 12 बार WWE चैम्पियन रह चुके ऑर्टन के लिए दोनों ही ब्रैंड में ज्यादा कुछ नहीं है। चोट के कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ है, लेकिन माइक के साथ अभी भी वो काफी अच्छे है। अभी ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर के साथ उनका एक मैच होना है, लेकिन उसके बाद क्या? डॉल्फ जिगलर या फिर मिज एक विकल्प हो सकते है, लेकिन यह सब हील बनने के बाद ही मुमकीन है। ऑर्टन के साथ इस समय उम्र भी नहीं है और ना ही उन्हें उनके लिए कोई अच्छी बुकिंग है, इसलिए हो सकता है हम आखिरी बार ऑर्टन को किसी रैसलिंग प्रोग्राम के साथ देख रहे हो। लेखक- डीएम लेविन, अनुवादक- मयंक मेहता