Ad
जैसे ही आपको लगने लगे कि हीथ स्लेटर ब्लू ब्रैंड के अहम प्लेयर बनने वाले है, लेकिन उनकी चमक 2016 खत्म होने से पहले धूमिल हो सकती है। राइनो और स्लेटर की स्टोरीलाईन 2016 की सबसे अच्छी बुक स्टोरी में से एक थी। मैं हमेशा से ही स्लेटर के काम का फैन रहा हूँ और वो अपना किरदार अच्छे से निभाते है। टैग टीम डिवीजन को देखते हुए, वो लंबे समय के लिए सफल नहीं हो सकते। यह साल खत्म होने से पहले वो और राइनो चैंपियनशिप हार जाएंगे और फिर से वो पहले वाली स्तिथि में आ जाएंगे।
Edited by Staff Editor