Ad
रैंडी ऑर्टन का नाम इस लिस्ट में लेते हुए काफी दुख हो रहा है, लेकिन 12 बार WWE चैम्पियन रह चुके ऑर्टन के लिए दोनों ही ब्रैंड में ज्यादा कुछ नहीं है। चोट के कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ है, लेकिन माइक के साथ अभी भी वो काफी अच्छे है। अभी ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर के साथ उनका एक मैच होना है, लेकिन उसके बाद क्या? डॉल्फ जिगलर या फिर मिज एक विकल्प हो सकते है, लेकिन यह सब हील बनने के बाद ही मुमकीन है। ऑर्टन के साथ इस समय उम्र भी नहीं है और ना ही उन्हें उनके लिए कोई अच्छी बुकिंग है, इसलिए हो सकता है हम आखिरी बार ऑर्टन को किसी रैसलिंग प्रोग्राम के साथ देख रहे हो। लेखक- डीएम लेविन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor