रॉयल रंबल हर साल रैसलमेनिया की आधिकारिक शुरुआत का निशान है। यह WWE यूनिवर्स के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें उन्हें बहुत सारे डेब्यू, आश्चर्य और टर्न्स एक साथ देखने को मिलते हैं। सबसे पहले WWE इंटरकांटिनेंटल चैंपियन पैट पैटरसन को रॉयल रंबल का जन्मदाता माना जाता है। 1988 में विन्स मैकमैहन को यूएसए नेटवर्क के लिए 3 घंटे के एक नॉन स्टॉप शो की जरूरत महसूस हुई और यही रॉयल रंबल के शुरुआत की वजह बना। हालांकि विंस को पहले यह आईडिया पसंद नहीं आया था लेकिन यह WWE इतिहास का सबसे बड़ा आइकोनिक मुकाबला साबित हुआ। जिम डग्गन, 1988 के सबसे पहले रॉयल रंबल को जीतने वाले सुपरस्टार थे।
इसे भी पढ़ें: 5 दिग्गज जिनकी Royal Rumble पर एंट्री फैंस को चौंका देगी
इसका सबसे हालिया यानि कि 2017 का मुकाबला रैंडी ऑर्टन ने जीता था। इसके बीच में सैकड़ों रैसलर रॉयल रंबल की इस रिंग में उतर चुके हैं। यहां हम इन्ही रैसलरों में से 5 ऐसे सुपरस्टार्स की बात करने जा रहे हैं जिनके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे कि उन्होंने भी इस ऐतिहासिक मैच में मुकाबला किया है
#5 खर्मा (2012)
किआ स्टीवन को उनके इम्पैक्ट रैसलिंग दिनों में ज्यादा बेहतर तरीके से ऑसम कांग के नाम से जाना जाता था। 2010 में वे खर्मा के नाम से WWE में आई थीं। आने के कुछ दिनों बाद ही खर्मा प्रेग्नेंट हो गयी थीं इसलिए वे WWE में ज्यादा कुछ नहीं कर पाईं। 2012 के रॉयल रंबल में वे सरप्राइज़ एंट्री के तौर पर 21 वें नंबर पर दाखिल हुईं और दो रैसलरों के एलिमिनेट होने का कारण बनीं। वे ज्यादा समय रिंग में नहीं रह पायीं और डॉल्फ जिगलर ने उन्हें बाहर कर दिया। उसी साल जुलाई में WWE ने खर्मा को रिलीज भी कर दिया था।
#4 हार्ले रेस (1988)
आज तक के सबसे बेहतरीन हैवीवेट चैम्पियनों में से एक हार्ले रेस भी उन रैसलरों में से एक थे जिन्होंने सबसे पहले के रॉयल रंबल में हिस्सा लिया था। हार्ले रेस की विश्व चैंपियनशिप की गिनती आश्चार्यजनक है लेकिन बहुत से लोग शायद यह नहीं जानते होंगे कि उन्होंने 1986 से 1989 के बीच WWE के साथ भी काम किया था। लगभग 40 साल की उम्र में, 1988 के रॉयल रंबल में उन्होंने नंबर 6 पर एंट्री की थी और वे एलिमिनेट होने वाले चौथे रैसलर थे। उन्हें डॉन मुरको ने टॉप रोप से बाहर गिराकर एलिमिनेट किया था। 1989 में WWE छोड़ने के बाद लगभग 2 सालों तक उन्होंने रैसलिंग जारी रखी और 1991 में रिटायर हो गए। वे 2004 के WWE हाल ऑफ़ फेम का हिस्सा थे।
#3 डॉरी फंक जूनियर (1996)
लैजेंड्री प्रोफेशनल रैसलर डॉरी फंक जूनियर ने 1986 में रैसलमेनिया 2 के समय अपने भाई टेरी फंक के साथ WWE एक छोटा समय गुजारा था। इसके बाद दोनों भाइयों ने WWE को छोड़ दिया था लेकिन 1996 में बड़े भाई ने आश्चर्यजनक वापसी की। विश्वास कीजिये, 55 साल की बड़ी उम्र में उन्होंने नंबर 8 रैसलर के तौर पर रंबल में एंट्री की। फंक इस मुकाबले में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और मुश्किल से 10 मिनट ही टिक पाए। इस दौरान वे किसी भी रैसलर को एलिमिनेट नहीं कर पाए और सविओ वेगा ने आख़िरकार उन्हें टॉप रोप से बाहर फेंक कर एलिमिनेट कर दिया।
#2 द सैंडमैन (2007)
सैंडमैन ECW के सबसे आइकोनिक रैसलरों में से एक हैं और 2007 में वे भी रॉयल रंबल की रिंग में मुकाबला करते नजर आ चुके हैं। दुर्भाग्य से सैंडमैन का अपनी ट्रेडमार्क एंट्री में लिया गया समय उनके रिंग में गुजारे गए समय से अधिक साबित हुआ। अपनी केंडो स्टिक से एक दो रैसलरों को मारने के बाद, किंग बुकर ने 13 सेकंड के अंदर ही उन्हें रिंग से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। WWE में भले ही वे कोई बड़ा प्रभाव नहीं छोड़ पाए लेकिन ECW में वे 5 बार वर्ल्ड चैंपियन जीतने वाले एक बड़ा नाम थे।
#1 मिल मास्केरस (1997)
1997 में मिल मास्केरस ने रॉयल रंबल के रिंग में कदम रखा था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तब WWE फैंस उन्हें पूर्व WWE चैंपियन अल्बर्टो डेल रिओ के अंकल के तौर पर ही ज्यादा जानते थे। आप उन्हें 2012 के WWE हाल ऑफ़ फेम के रूप में भी जानते होंगे। 1997 के रॉयल रंबल में मिल ने 4 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था और टॉप रूप से अपने AAA के विरोधी रैसलर पिरोथ पर डाइव लगाते हुए खुद को एलिमिनेट करने से पहले लगभग 7 मिनट तक रिंग में डटे रहे थे। लेखक - जेरेमी बेनेट, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव