#4 हार्ले रेस (1988)
आज तक के सबसे बेहतरीन हैवीवेट चैम्पियनों में से एक हार्ले रेस भी उन रैसलरों में से एक थे जिन्होंने सबसे पहले के रॉयल रंबल में हिस्सा लिया था। हार्ले रेस की विश्व चैंपियनशिप की गिनती आश्चार्यजनक है लेकिन बहुत से लोग शायद यह नहीं जानते होंगे कि उन्होंने 1986 से 1989 के बीच WWE के साथ भी काम किया था। लगभग 40 साल की उम्र में, 1988 के रॉयल रंबल में उन्होंने नंबर 6 पर एंट्री की थी और वे एलिमिनेट होने वाले चौथे रैसलर थे। उन्हें डॉन मुरको ने टॉप रोप से बाहर गिराकर एलिमिनेट किया था। 1989 में WWE छोड़ने के बाद लगभग 2 सालों तक उन्होंने रैसलिंग जारी रखी और 1991 में रिटायर हो गए। वे 2004 के WWE हाल ऑफ़ फेम का हिस्सा थे।
Edited by Staff Editor