विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन की कहानी काफी कॉम्प्लिकेटेड है। विंस मैकमैहन सीनियर ने विंस मैकमैहन जूनियर को बचपन में ही छोड़ दिया था और जब जूनियर 12 साल के हुए, तब सीनियर वापस आए। इस दौरान भविष्य के WWE चेयरमैन कई पिता हुए जिन्होंने उन्हें गोद लिया। उनके एक सौतेले पिताओं में से एक विनी लपटन मैकमैहन जूनियर को काफी गालियां देते थे और उनके साथ बेहद बुरा बर्ताव करते थे। विंस ने एक बार कहा था, "यह दुर्गभाग्यपूर्ण है कि वह जल्द ही गुज़र गए, नहीं तो मैंने खुद उन्हें जान से मार दिया होता। मुझे ऐसा करने में काफी मज़ा आता।" लेखक: आकाश चिलांकि, अनुवादक: मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor