अंडरटेकर का जो एरेना में आने का अंदाज़ है, वो सबको उनका फैन बनाता हैं। जिस तरह से उनका म्यूजिक बजता हैं, लाइट्स और जो स्पेशल इफैक्ट दिया जाता है जो चीज़ें "द डेडमैन" के इर्द गिर्द घूमती हैं, वो सारे फैंस जो टीवी पर उन्हें देख रहे है, या उन्हें लाइव देख रहे है, वो पल उनके लिए खास बन जाता है।
लेकिन इनकी फिल्म की स्टोरी क्या होगी? WWE ने इनके करियर पर एक शॉर्ट फिल्म रिलीज़ की थी, पर वो 2005 में आई थी। उसके बाद द अंडरटेकर ने कई यादगार मैच खेले हैं। साथ ही में जो उनकी स्ट्रीक टूटी हैं, उसपर उनका रिएक्शन ही काफी होगा फिल्म के लिए।