5 रैसलिंग करियर्स जो गर्दन की चोट की वजह से बर्बाद हुए

ड्रोज़

नाईट ऑफ़ चैंपियन में रेसलिंग के पर्याय स्टिंग और सैथ रोलिंस के बीच हुए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के मुकाबले के दौरान 'आइकॉन' को गर्दन में चोट लग गयी, जिससे अब उनके भविष्य में रिंग में उतरने पर प्रश्न उठ रहे हैं। वैसे स्टिंग का करियर काफी बड़ा रहा है और इस वक्त वह अपने शिखर पर थे, लेकिन चोट की वजह से उन्हें बाहर आराम करना पड़ रहा है। ऐसे ही कई रेसलरों का करियर गर्दन में चोट लगने की वजह से ही खत्म हो गया आइये डालते हैं एक नजर: #1 ड्रोज़ ड्रोज का नाम इस लिस्ट में बड़ी ही नाटकीयता से शामिल हुआ है। डी'लो ब्राउन के साथ हुए 1999 के मुकाबले में ड्रोज को चोट लगी थी। जिसकी वजह से वह 30 की उम्र में पैरालिसिस के शिकार हो गये थे। ब्राउन का पॉवर बम्प उनके लिए पॉवरबम साबित हुआ। उसके बाद वो थोड़ा बहुत हाथ पैर हिला लेते हैं, लेकिन वह अभी भी व्हीलचेयर पर हैं। लेकिन ड्रोज इसकी वजह ब्राउन को कोई दोष नही दे रहे हैं। लेकिन इस चोट ने उनके गर्दन को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं, जब एक प्रोफेसनल फुटबॉलर पूरी तरह से पैरालिसिस का शिकार हो गया। जिसकी वजह से एक बेहतरीन करियर चौपट हो गया। #2 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ऐटिट्यूड एरा में कुछ रेसलरों ने अपना सांस्कृतिक प्रभाव भी छोड़ा था, उनमे स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का नाम भी आता है। ऑस्टिन के बारे में जब भी बात होगी, तो बिना उनके चोट के बारे बात किए बगैर ये पूरी नही होगी। 1997 में ओवेन हार्ट से हुए मुकाबले में स्टोन को गर्दन में चोट लग गयी थी, लेकिन उन्होंने 2003 से पहले अपने आपको रिटायर घोषित नही किया, तब 38 साल के थे। उन्हें कम्पनी में तब से कई भूमिकाओं में देखा गया है, लेकिन दर्शक आज भी उन्हें रिंग में देखना चाहते हैं। #3 एज एज गर्दन की चोट की वजह से एज को रिटायरमेंट लेना पड़ा था, इस लिस्ट में ये सबसे फेमस नाम है, क्यूंकि इसकी घोषणा उन्होंने सबके सामने रॉ में 2011 में 37 की उम्र में की थी। उसके बाद उन्होंने एक मेहमान के तौर पर सैथ रोलिंस से मुकाबला लड़ा जिसमे स्टोरीलाइन के तहत उनके गर्दन को संकट में दिखाया गया था। फैन आज भी इस 'आर रेटेड सुपरस्टार' को मिस करते हैं, जब वह कुर्सी, मेज और सीढ़ी की सहायता से अपने टैग टीम के लिए लड़ता था। जो 11 बार वर्ल्ड चैंपियन, चार बार WWE चैंपियन और सात बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का ख़िताब जीत चुका है। #4 सैनटिनो मरेला सैनटिनो मरेला मरेला WWE में अपने कॉमिक करैक्टर के तौर जाने जाते थे, चोटिल होने के बाद उनकी भूमिका काफी जोखिम भरी हो गयी थी। बाद में बहुत सारी चोटों की वजह से उन्होंने 40 की उम्र में रेसलिंग को अलविदा कह दिया। इस लिस्ट में मरेला सबसे पुराने सदस्य है, उन्होंने WWE चैंपियनशिप में अपने सेंस ऑफ़ ह्यूमर से लोगों का मनोरंजन भी किया, जैसे एक बार वो 2009 में रॉयल रम्बल मुकाबले से 1 सेकंड के बाद निकाल दिए गये थे। ये अभी तक का रॉयल रम्बल का सबसे छोटा मुकाबला है। #5 डेनियल ब्रायन डेनियल ब्रायन सबसे पहले एक बात साफ़ बता दूँ कि डेनियल ब्रायन अभी किसी भी तरह के स्पोर्ट्स से सन्यास नही ले रहे हैं। सोशल मीडिया की खबर के मुताबिक उन्हें डॉक्टरों ने फिट बताया है, अब WWE का अप्रूवल पाते ही वह रिंग में आ जायेंगे। साल 2014 में रेस्ल्मेनिया 30 का खिताब जीतने के बाद उनकी गर्दन में एक चोट उभर आई थी। जिसकी वजह से लोग ये मानने लगे थे की ब्रायन अब रिंग में वापस नही आ पाएंगे। क्यूंकि इतना एक्टिव नही थे। लेखक-जेरेमी , अनुवादक-मनोज तिवारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications