Ad
सबसे पहले एक बात साफ़ बता दूँ कि डेनियल ब्रायन अभी किसी भी तरह के स्पोर्ट्स से सन्यास नही ले रहे हैं। सोशल मीडिया की खबर के मुताबिक उन्हें डॉक्टरों ने फिट बताया है, अब WWE का अप्रूवल पाते ही वह रिंग में आ जायेंगे। साल 2014 में रेस्ल्मेनिया 30 का खिताब जीतने के बाद उनकी गर्दन में एक चोट उभर आई थी। जिसकी वजह से लोग ये मानने लगे थे की ब्रायन अब रिंग में वापस नही आ पाएंगे। क्यूंकि इतना एक्टिव नही थे। लेखक-जेरेमी , अनुवादक-मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor