#1 शिंस्के नाकामुरा
मौजूदा मुख्य रोस्टर में शिंस्के नाकामुरा की एंट्रेंस सबसे अच्छी है। उनकी एंट्री के समय वो जिस करिज़्मा के साथ रैम्प पर चलकर आते हैं उसकी तुलना किसी से नहीं कि जा सकती। मधुर वायलिन के संगीत के बीच "द राइजिंग सन" के धुन पर उनकी एंट्री देखने लायक है। सभी दर्शक इसपर उनके साथ गाना शुरू कर देते हैं।
नाकामुरा की ये सिग्नेचर एंट्रेंस लाजवाब है। इसमें वो जिस ढंग से अपने हाथों को झुलाते हुए रस्सियों के बीच अपना सिग्नेचर मूव करते हैं वो एक दिलकश नज़ारा होता है। इसपर पूरा एरीना एकसाथ झूम उठता है।
लेखक: अरिंदम रॉय, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor