#3 नोले फॉली
Ad

मिक फॉली एक हार्डकोर रैसलिंग लेजेंड हैं। उन्होंने ज़मीनी स्तर से रैसलिंग की शुरुआत की और फिर मुख्य इवेंट स्टार बनते हुए WWE याकेँ हॉल ऑफ फेम में जगह बनाई। आज उनकी गिनती द रॉक, स्टोन कोल्ड और ट्रिपल एच जैसे रैसलर्स के बीच होती है। इसलिए ये ज़ाहिर सी बात है कि मिक फॉली के बच्चे भी उन्हीं की राह पर चलें। रियलिटी टीवी शो हॉली फॉली में मिक फॉली की बेटी ने रैसलिंग जगत में कदम रखने की इच्छा जताई। हालांकि उन्हें रिंग में उतरने का मौका मिला लेकिन वो WWE के मापदंड के अनुसार काम करने में असफल रही और इसलिए उन्हें कंपनी का हिस्सा नहीं बनाया गया।
Edited by Staff Editor