#1 जेसी व्हाइट
Ad

बिग वान वेडर कंपनी के बड़े हील थे और WCW से लेकर WWE में उन्होंने अपना नाम बनया। हालांकि WWE की अंदरूनी पॉलिटिक्स की वजह से वो वहां पर कोई बड़ा ख़िताब नहीं जीत सकें। लेकिन दर्शकों के बीच उनका काफी सम्मान था और उन्हें रैसलिंग के बड़ा स्टार माना जाता था। इसलिए ये ज़ाहिर सी बात थी कि वो खुद अपने बच्चों को रैसलिंग करना सिखाते। उनके बेटे जेसी व्हाइट भी उन्हीं की राहों पर आगे बढ़ते हुए अच्छा काम करने लगे और शूरूआती दिनों में टैग टीम का हिस्सा थे। उन्हें NXT में जेक कार्टर के खिलाफ मौका मिला लेकिन वो इस मौके को भुनाने में असफल रहे और मुख्य रॉस्टर में उन्हें लाने के पहले ही उन्हें रिलीज़ कर दिया गया।
Edited by Staff Editor