किसी प्रमोशन का रोस्टर कितना भी बड़ा क्यों ना हो, फैंस को हमेशा ज्यादा की डिमांड होती है, चाहे परिस्थिति कैसी भी हो। किन्हीं दो रैसलर्स के बीच फिउड का कोई कारण ना होने के बावजूद फैंस की डिमांड पर कभी-कभी मैच होता है।
सोशल मीडिया के कारण रैसलिंग प्रोमोशन्स फैंस की सुन पाते हैं। एजे स्टाइल्स आखिरकार WWE में आये क्योंकि फैंस चाहते थे। सोशल मीडिया की बात करें तो फैंस के सपोर्ट के कारण रुसेव को दोबारा से अंडरटेकर के साथ होने वाले कास्केट मैच में डाला गया। रैसलिंग प्रोमोशन्स फैंस की बात इस तरह सुन रहे हैं, जैसा किसी ने सोचा नहीं था।
इससे 'ड्रीम मुकाबलों' की कई सीरीज बन सकती है। इसका ध्यान रखते हुए आइये जानें 5 मुकाबले जिन्हें फैंस देखना पसंद करेंगे।
#5 क्रिस जैरिको बनाम रिकोशे
Advertisement
1 / 5
NEXT
Published 23 Apr 2018, 16:57 IST