5 रैसलिंग मुकाबले जो फैंस देखना पसंद करेंगे

Chris Jericho

किसी प्रमोशन का रोस्टर कितना भी बड़ा क्यों ना हो, फैंस को हमेशा ज्यादा की डिमांड होती है, चाहे परिस्थिति कैसी भी हो। किन्हीं दो रैसलर्स के बीच फिउड का कोई कारण ना होने के बावजूद फैंस की डिमांड पर कभी-कभी मैच होता है। सोशल मीडिया के कारण रैसलिंग प्रोमोशन्स फैंस की सुन पाते हैं। एजे स्टाइल्स आखिरकार WWE में आये क्योंकि फैंस चाहते थे। सोशल मीडिया की बात करें तो फैंस के सपोर्ट के कारण रुसेव को दोबारा से अंडरटेकर के साथ होने वाले कास्केट मैच में डाला गया। रैसलिंग प्रोमोशन्स फैंस की बात इस तरह सुन रहे हैं, जैसा किसी ने सोचा नहीं था। इससे 'ड्रीम मुकाबलों' की कई सीरीज बन सकती है। इसका ध्यान रखते हुए आइये जानें 5 मुकाबले जिन्हें फैंस देखना पसंद करेंगे।

Ad

#5 क्रिस जैरिको बनाम रिकोशे

Ricochet
Ad
यह एक ड्रीम मैच क्यों होगा:

जब हम रिकोषे का वर्णन शब्दों में करते हैं तब दिमाग में अभिनव, गतिशील और करिश्माई शब्द आते हैं। यही शब्द आज से 25 साल पहले जैरिको के लिए इस्तेमाल किये जाते थे। मैच के होने की संभावना: अच्छी। जैरिको को हाल ही में अंडरटेकर के साथ एक कास्केट मैच में डाल गया था और कॉन्ट्रैक्ट में ना होने के बावजूद उन्होंने विंस मैकमैहन के साथ अच्छे संबंध बना रखे है।

#4 यंग बक्स बनाम द बार

The Bar
Ad
The Young Bucks
Ad
यह एक ड्रीम मैच क्यों होगा:

शेमस की FCW फुटेज और सिजेरो की ROH फुटेज देखने के बाद यह पता लग जायेगा कि यह दोनों रिंग में कैसे लड़ते हैं। यंग बक्स ने यह साबित किया है कि वो बड़ी टीम्स के साथ लड़ते हुए भी अच्छा कर सकते हैं। मैच के होने की संभावना: बेकार। यंग बक्स को आजादी पसंद है और द बार इस समय WWE की पकड़ में हैं। यंग बक्स अपने शर्तो पर काम करना पसंद करते हैं। हर रैसलर WWE के बड़े प्लेटफॉर्म पर काम करना चाहेगा। क्या द बार यंग बक्स को हरा देंगे या फिर यंग बक्स इनपर हमला करेंगे?

#3 नाया जैक्स बनाम पाइपर निवेन/वाईपर

Piper Niven (Left.)
Ad
यह एक ड्रीम मैच क्यों होगा

: पाइपर इस दुनिया की सबसे अच्छी इन-रिंग परफॉर्मर हैं। वह लगभग हर तरह के मैच में लड़ सकती हैं। दूसरी तरफ, नाया जैक्स काफी ताकतवर हैं और उन्होंने परफॉरमेंस सेंटर में अपनी स्ट्रेंथ पर काफी मेहनत की है। मैच के होने की संभावना: ठीक ठाक। निवेन का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट नही हैं। हालांकि, उनकी प्रोफाइल अभी भी WWE.com पर है।

#2 अंडरटेकर बनाम पनिशमेंट मार्टिनेज

UndertakerPunishment Martinez

यह एक ड्रीम मैच क्यों होगा:

जब लैरी ज़िबिस्को ने अपना डेब्यू किया था तब उन्हें ब्रूनो सैमार्टिनो के साथ जोड़ दिया गया था। ऐसा ही स्टूडेंट और टीचर जैसा एंगल इन दोनों के बीच भी बनाया जा सकता है। मैच के होने की संभावना: ठीक ठाक। मार्टिनेज इस समय ROH के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं। अंडरटेकर का करियर अब खत्म होने वाला है और अगर यह जल्द नहीं हुआ तो यह हमें कभी देखने को नहीं मिलेगा।

#1 कैनी ओमेगा बनाम जॉन सीना

Kenny Omega and John Cena

यह एक ड्रीम मैच क्यों होगा:

जॉन सीना के करिश्माई अंदाज के कारण उन्होंने WWE में अपना एक सफल करियर बनाया है और अब वो द रॉक की तरह बॉक्स आफिस में भी अपना नाम बना रहे हैं। कैनी ओमेगा भी इस समय बड़े मशहूर रैसलर हैं और सीना के साथ एक अच्छा मैच दे सकते हैं। मैच के होने की संभावना: अच्छी। कैनी ओमेगा अभी भी NJPW के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं। जॉन सीना का करियर भी अब धीरे धीरे खत्म हो रहा है। शायद अगले साल हमें यह मैच देखने को मिल सकता है, जब कैनी का कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म होगा। लेखक- क्रिस्टोफर सकॉट वैगनर अनुवादक- ईशान शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications