#1 कैनी ओमेगा बनाम जॉन सीना
जॉन सीना के करिश्माई अंदाज के कारण उन्होंने WWE में अपना एक सफल करियर बनाया है और अब वो द रॉक की तरह बॉक्स आफिस में भी अपना नाम बना रहे हैं। कैनी ओमेगा भी इस समय बड़े मशहूर रैसलर हैं और सीना के साथ एक अच्छा मैच दे सकते हैं। मैच के होने की संभावना: अच्छी। कैनी ओमेगा अभी भी NJPW के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं। जॉन सीना का करियर भी अब धीरे धीरे खत्म हो रहा है। शायद अगले साल हमें यह मैच देखने को मिल सकता है, जब कैनी का कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म होगा। लेखक- क्रिस्टोफर सकॉट वैगनर अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor