प्रोफेशनल रैस्लिंग के ज्यादतर मूव्स टॉप रोप की मदद से किये जाते है। उन मूव्स को लोग ज्यादा यार रखते हैं, लेकिन सेकंड रोप की मदद से किये मूव्स का क्या ? सेकंड रोप की मदद से किये मजेदार मूव्स के बारे में कोई ज्यादा बात नहीं करता। ये रहे 5 लोकप्रिय सेकंड मूव: ऑनरेबल मेंशन: स्प्रिंगबोर्ड क्रोकस्क्रू अपरकट या मूव ने हाल ही में सिजेरो को लोकप्रिय बना दिया है। इसमें पहले रैसलर सेकंड रोप की मदद से स्प्रिंगबोर्ड करता है और फिर हवे में होते हुए क्रोकस्क्रू कर के विरोधी रैसलर के ऊपर अपरकट देता है। अगर सिजेरो की तरह इस मूव को सही ढंग से किया गया तो ये देखने में अच्छी लगती है और बेहद खतरनाक नज़र आती है। ये मूव आसान नहीं है, इसलिए इसे करने में भी दिक्कत आती है। इसे करने के लिए रैसलर को फुर्तीला होना पड़ता है। इसके साथ ही हवे के बीच में इसे पूरा करने के लिए आपको इसके हिसाब से अपने आप को ढालना होता है और फिर जल्दी से विरोधी के पास पहुंचना होता है। इस मूव को नये ढंग से कैलीस्टो करते हैं। वें अपर कट की जगह बॉडीस्लैम करते हैं। #5 बंजाइ ड्रॉप अगर किसी रैसलर से उसके सबसे खतरनाक मूव के बारे में पूछा जाये तो बिना किसी संकोच के वो याकाजुना के बंजाइ ड्राप का नाम लेगा। ब्रेट हार्ट जैसे रैसलर्स ये कह चुके हैं कि उन्हें याकाजुना का डर था कि कहीं वें सेकंड रोप से उनपर न गिर जाएँ। इस मूव में रैसलर दूसरे रोप पर चढ़ता है और विरोधी के ऊपर कूद पड़ता है। वेदर भी इसी तरह की एक मूव का इस्तेमाल किया करते थे और ये याकाजुना की मूव से भी खतरनाक थी। ऐसे दो विशाल रैसलर्स अगर आप के ऊपर इस तरह से कूदेंगे तो आपको डर लगेगा ही। #4 स्प्रिंगबोर्ड स्टेनर इंडिपेंडेंट सर्किट में कई क्रूजरवेट रैसलर्स ने इस मूव का इस्तेमाल किया है। लेकिन वर्ल्ड टेलीविज़न पर केवल जॉन सीना ने इसका इस्तेमाल किया है। जॉन सीना के स्प्रिंगबोर्ड स्टेनर पर कई सवाल खड़े होते हैं, क्योंकि वें इसे सही ढंग से नहीं करते। यहाँ तक की स्टीव ऑस्टिन ने भी सीना के मिड कार्ड मैच में इस मूव के इस्तेमाल पर सवाल उठाये हैं। हाल ही में द क्लब से जुड़े विल ऑस्प्रीय की मूव भी कुछ ऐसी ही है और उनके मूव के सामने सीना की मूव ज्यादा घातक नहीं लगती। #3 रोप हंग DDT रैंडी ऑर्टन द्वारा लोकप्रिय कि गयी ये मूव खतरनाक है। इसे लेजेंड किलर भी कहा जाता है। ये DDT विरोधी के सामने लॉक कर के पीछे के बल गिरा कर कि जाती है। जिससे रैसलर आगे की ओर डाइव करने पर मजबूर हो। लेकिन ऑर्टन इसे विरोधी के पेट पर वार कर के उसे सेकंड रोप पर लटकाते हैं और फिर उन्हें नीचे गिराते हैं। कई बार वें दो रैसलर्स को पकड़ कर डबल DDT करते हैं। इस मूव को देखकर ऐसा लगता है कि रैंडी ने सच में विरोधी को घायल कर दिया। #2 लायनसौल्ट लायनसौल्ट में रैसलर पहले स्प्रिंगबोर्ड करते हुए फिर बैकफ्लिप के साथ विरोधी पर गिरते हैं। इस मूव को क्रिस जेरिको ने लोकप्रिय बनाया जिन्होंने इसका इस्तेमाल कई मैचों में किया और इससे दर्शक भी खुश हुए। अगर यही मूव विरोधी पर रिंग के बाहर की जाये तो इसे असाई सौल्ट कहा जाता है। इस मूव का नाम इसके निर्माता योशिहिरो असाई के नाम पर रखा गया है। #1 619 इस मूव का नाम रे मिस्टेरिओ ने अपने लोकल एरिया कॉड पर रखा। इसका इस्तेमाल उन्होंने पहली बार हरिकेन के खिलाफ किया। इस मूव में रे अपने विरोधी को रोप पर गिरा देते हैं और फिर उसे पीछे से गोल घूम कर उन्हें लात मरते हैं। यहाँ पर वें अपनी मोमेंटम का इस्तेमाल करते हैं। इस मूव को सभी दर्शक पसंद करते हैं और सेकंड रोप से की जानेवाली ये सबसे लोकप्रिय मूव है। लेखक: सैमी शीरन, अनुवादक; सूर्यकांत त्रिपाठी