Ad
अगर किसी रैसलर से उसके सबसे खतरनाक मूव के बारे में पूछा जाये तो बिना किसी संकोच के वो याकाजुना के बंजाइ ड्राप का नाम लेगा। ब्रेट हार्ट जैसे रैसलर्स ये कह चुके हैं कि उन्हें याकाजुना का डर था कि कहीं वें सेकंड रोप से उनपर न गिर जाएँ। इस मूव में रैसलर दूसरे रोप पर चढ़ता है और विरोधी के ऊपर कूद पड़ता है। वेदर भी इसी तरह की एक मूव का इस्तेमाल किया करते थे और ये याकाजुना की मूव से भी खतरनाक थी। ऐसे दो विशाल रैसलर्स अगर आप के ऊपर इस तरह से कूदेंगे तो आपको डर लगेगा ही।
Edited by Staff Editor