Ad
इंडिपेंडेंट सर्किट में कई क्रूजरवेट रैसलर्स ने इस मूव का इस्तेमाल किया है। लेकिन वर्ल्ड टेलीविज़न पर केवल जॉन सीना ने इसका इस्तेमाल किया है। जॉन सीना के स्प्रिंगबोर्ड स्टेनर पर कई सवाल खड़े होते हैं, क्योंकि वें इसे सही ढंग से नहीं करते। यहाँ तक की स्टीव ऑस्टिन ने भी सीना के मिड कार्ड मैच में इस मूव के इस्तेमाल पर सवाल उठाये हैं। हाल ही में द क्लब से जुड़े विल ऑस्प्रीय की मूव भी कुछ ऐसी ही है और उनके मूव के सामने सीना की मूव ज्यादा घातक नहीं लगती।
Edited by Staff Editor