Ad
रैंडी ऑर्टन द्वारा लोकप्रिय कि गयी ये मूव खतरनाक है। इसे लेजेंड किलर भी कहा जाता है। ये DDT विरोधी के सामने लॉक कर के पीछे के बल गिरा कर कि जाती है। जिससे रैसलर आगे की ओर डाइव करने पर मजबूर हो। लेकिन ऑर्टन इसे विरोधी के पेट पर वार कर के उसे सेकंड रोप पर लटकाते हैं और फिर उन्हें नीचे गिराते हैं। कई बार वें दो रैसलर्स को पकड़ कर डबल DDT करते हैं। इस मूव को देखकर ऐसा लगता है कि रैंडी ने सच में विरोधी को घायल कर दिया।
Edited by Staff Editor