WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है, जहां हर वक्त कुछ ना कुछ नई चीजें घटित हो रही होती हैं। दुनियाभर के फैंस ये जानने के इच्छुक होते हैं कि आखिर उनकी फेवरेट स्टोरीलाइन किस दिशा में आगे बढ़ रही है और उनके पसंदीदा सुपरस्टार के साथ भविष्य में क्या होने वाला है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम WWE से जुड़ी ऐसी 5 अफवाहें आपके सामने रख रहे हैं जो सही नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस को WWE में मिली 4 हार जिन्हें वो कभी नहीं भुला सकते
WWE ने डॉमिनिक मिस्टीरियो के इन रिंग डेब्यू के प्लान में बदलाव किया
Wrestling Observer की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि रे मिस्टीरियो अपने बेटे को मास्क पहनकर और एक प्रिंस के किरदार में इन रिंग डेब्यू करते देखना चाहते थे। लेकिन विंस मैकमैहन ने सोच विचार के बाद इस प्लान में बदलाव किया।
हमारा मानना है कि ये खबर सच नहीं है, क्योंकि मास्क बिना पहने भी डॉमिनिक का डेब्यू सफल रहा है।
द हर्ट बिजनेस के मेंबर्स में बढ़ोतरी
इन दिनों MVP द हर्ट बिजनेस के मैनेजर हैं और उनकी माइक स्किल्स की मदद से ही बॉबी लैश्ले और शेल्टन बेंजामिन को सफलता मिल पा रही है। हाल ही की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि WWE इस फैक्शन में के मेंबर्स की संख्या को 7-8 कर सकती है।
हालांकि सेड्रिक एलेक्जेंडर का इस टीम से जुड़ना युवा स्टार के करियर के लिए अच्छी बात होगी। लेकिन मेंबर्स की संख्या 7-8 करना, द हर्ट बिजनेस की WWE में अहमियत को कम कर सकती है। इसलिए संभव ही ये खबर झूठी है।
द आइकॉनिक्स के अलग होने की वजह
WWE ने हाल ही में द आइकॉनिक्स की टीम को अलग करने का फैसला किया है। PWinsider की एक रिपोर्ट के अनुसार WWE पेटन रॉयस को सिंगल्स पुश देने पर विचार कर रही है, यही वजह है कि द आइकॉनिक्स अलग हुई हैं। लेकिन इसका अर्थ ये नहीं कि बिली के कंपनी छोड़ने वाली हैं।
ये खबर शायद ही सच निकले क्योंकि द आइकॉनिक्स एक टैग टीम के रूप में शानदार प्रदर्शन करती आई हैं। उम्मीद बहुत कम है कि रॉयस एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में सफल हो पाएंगी।