#4 सच होनी चाहिए: बैकस्टेज टीम रोमन रेंस से नाराज नहीं है
रोमन रेंस को टेपिंग्स से ठीक पहले रेसलमेनिया में होने वाले मैच से बाहर कर दिया गया था और इस कारण क्रिएटिव टीम को काफी मुश्किलें हुई थी। इसके बावजूद अधिकतर लोगों का मानना है कि रोमन ने मैच से नाम वापस लेकर सही किया और रोमन को लेकर बैकस्टेज भी कोई नाराजगी नहीं है। आपको बता दें WWE ने अपने सुपरस्टार्स खुली छूट दी थी कि वह रेसलमेनिया 36 में मैच लड़ना चाहते हैं या नहीं। अफवाह है कि बैकस्टेज लोग रोमन से नाराज नहीं है और हम उम्मीद करते हैं कि यह अफवाह सच हो।
#4 गलत होनी चाहिए: रोमन की वापसी पर बुरी खबर
जैसा कि हमने आपको बताया कि रोमन रेसलमेनिया से ठीक पहले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से हटा दिया गया था क्योंकि वह इतिहास में ल्यूकीमिया से ग्रसित रह चुके हैं और कंपनी नहीं चाहती थी कि रोमन को कोरोना हो क्योंकि इससे उन्हें भारी नुकसान हो सकता था।
आपको बता दें टॉम कोलोहुए ने Dropkick DiSKcussions पर यह खुलासा किया कि रोमन की वापसी को लेकर कोई खबर नहीं है। हम उम्मीद करते हैं कि यह अफवाह गलत हो लेकिन परिस्थितियों को देखें तो यह अफवाह सच हो सकती है और ऐसा लग रह है कि वह इस महामारी के खत्म होने के बाद ही WWE में नजर आएंगे।