#2 सच होनी चाहिए: WWE में किसी को कोरोना नहीं है
कोरोना वायरस ने WWE पर भी काफी असर डाला है लेकिन डेव मैल्टजर ने हाल ही में खुलासा किया कि अभी तक WWE में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं है। आपको बता दें इस महामारी के कारण ही द मिज़, रे मिस्टीरियो, डैना ब्रूक और खासकर रोमन रेंस रेसलमेनिया से बाहर हो गए।
WWE कोरोना से बचाव के लिए काफी सावधानी बरत रही है और हम उम्मीद करते हैं कि WWE सुपरस्टार्स के कोरोना निगेटिव होने की अफवाह सही हो।
#2 गलत होनी चाहिए: WWE कुछ सुपरस्टार्स को रिलीज़ कर सकता है
कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में कई लोग अपनी जॉब गंवा चुके हैं और कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। रेसलिंग न्यूज़ के पॉल डेविस की मानें तो WWE में कई नॉन-मेन इवेंट टैलेंट को रिलीज़ किया जा सकता है। हम उम्मीद करते हैं कि यह अफवाह गलत हो लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE इस कठिन समय में अपने कुछ रेसलर्स को रिलीज़ करने का फैसला ले सकती है।