5 WWE /TNA के सुपरस्टार्स जिन्हें खुदको दर्द पहुँचाना अच्छा लगता है

जब बात प्रोफेशनल रैस्लिंग की हो तो पूरा ध्यान इसी चीज़ पर रखा जाता है कि मैच को किस तरीके से बेचना है। जो भी चीज़ें एक परफ़ॉर्मर रिंग में करता है वह इस तरीके से तय किया जाता है कि उनका हर दाव पेच असली लगता है। जब कोई किसी को छाती में कोहनी मारता है तो ऐसा दिखाना पड़ता है कि सामने वाले की सांसें रुक गई हैं। जब वे टर्नबकल से टकराते हैं तो उन्हें अपना दर्द दिखाना चाहिए जब वे लारिएट से टकराते हैं तो उनको ऐसे अपना दर्द जाहिर करना होता है। जैसे उनका सर फट गया हो। कुछ रैसलर्स इस तकनीक में माहिर हैं हालाँकि कुछ लोगों ने खूब कोशिश की मगर उनका दाव काफी बेवकूफी भरा लगा। फिर वहीं दूसरी ओर ऐसे भी रैसलर हैं जो एक कदम आगे बढ़कर ना केवल दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि यह भी बतलाया कि दर्शकों को रिंग में असली चोट भी पहुँच सकती है। प्रोफेशनल रैस्लिंग की शुरुआत में डिस्क्लेमर के दिखने के पीछे एक बड़ा कारण होता है लेकिन कभी कभी यह बात लोगों को एक्सपेरिमेंट करने के लिए न्यौता देती है। आप माने न माने मगर कुछ दाव पेच असली में बहुत दर्द पहुंचाते हैं। कुछ रैसलर्स दर्द झेलने की इस आदत को पसंद करते हैं वे खुदकी पिटाई करवाने से पीछे नहीं हटते। यह पांच रैसलरो ने अपने प्रतिद्वंदी को खूब दर्द पहुँचाया है व् खुद भी काफी दर्द झेल चुके हैं। 1 मॉन्स्टर अबीस abyss1-1476839810-800 TNA की तरफ से WWE के केन को जवाब मॉन्स्टर अबीस देते हैं। वे एक अलौकिक पुरुष हैं जो दर्द सहन करने से पीछे नहीं हटते हैं। मॉन्स्टर्स बॉल मैच खासकर उन्ही का आदर करते हुए बनाया गया है। इस मैच में ब्रूम हैंडल्स से लेकर थंबस्टैक्स तक का इस्तमाल किया जाता है। इस मैच में लड़ने के लिए आपको एक सिरफिरा होना जरुरी है। जहां एक तरफ TNA को रेटिंग्स के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा है मगर वह इस इंसान की वजह से नहीं। अबीस ने हमेशा से अपने परफॉरमेंस से लोगों के दिल में जगह बनायी है। उनका रिस्की अंदाज़ हमेशा से उन्हें फैन फेवरेट बनाये रखा है। 2 टॉमी ड्रीमर dreamer-1476839844-800 प्रो रैस्लिंग के इतिहास में कुछ ही रैसलर्स हैं जो टॉमी ड्रीमर के जैसे हार्डकोर हैं। ड्रीमर एक हार्डकोर लेजेंड हैं और एक ECW ऑरिजिनल हैं। उन्होंने जो मैचेस रेवन, साबू और सैंडमैन के साथ लडे हैं उनकी मदद से वे एक मजबूत रैसलर की छवि बनाने में कामयाब हुए हैं। हथियार का इस्तमाल करने में माहिर हैं ड्रीमर फिर चाहे वो केंडो स्टिक हो, ट्रैश कैन्स हो या फिर और कोई हथियार हो उनकी पसंद का यदि WWE हॉल ऑफ़ फेम में हार्डकोर के लिए एक अलग जगह बनायीं जाए तो ड्रीमर उस कतार में सबसे पहले आएँगे। 3 डीन एम्ब्रोज़ dean-1476839873-800 आज हार्डकोर के राजा है डीन एम्ब्रोज़। डीन एक बहुत बड़ा कारण है जिसकी वजह से WWE को हार्डकोर टाइटल वापस लाना चाहिए। डीन की सबसे ख़ास बात यह है कि वे दर्शकों के सामने वही चीज़ पेश करते हैं जो दर्शकों को देखना होता है। उनमे रेवन , टेरी फंक और मिक फॉली के भी गुण नजर आते हैं। डीन एम्ब्रोज़ को लुनैटिक फ्रिंज कहा जाता है क्योंकि एक सिरफिरे की छवि में WWE में लोकप्रिय हैं और उनमे ख़ास बात यह है कि वे अपने पागलपन से एक नयापन लाते हैं। एम्ब्रोज़ बेशक आनी वाले कई सालों तक WWE चैंपियनशिप के कंटेंडर रहेंगे। वे एक फॉर्मर WWE चैंपियन भी हैं मगर अब अगर WWE को कुछ हटके करना है तो डीन एम्ब्रोज़ को आजादी देकर खुलके हार्डकोर फाइट करने के लिए बढ़ावा देना चाहिए। 4 टेरी फंक terry-funk-1476839904-800 प्रो रैस्लिंग में दो दो टेरी फंक हैं। एक तो हैं जो एक पूर्व NWA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे। और दुसरे टेरी थे जो एक सिरफिरे रैसलर थे जिन्होंने हार्डकोर रैस्लिंग में अपना करियर बनाया। दोनों के दोनों रिंग में बहुत खतरनाक थे। फंक के अलग अंदाज़ की वजह फैंस का ध्यान हार्डकोर रैस्लिंग की तरफ काफी बढ़ गया और दर्शक हार्डकोर रैस्लिंग को भी बराबरी से पसंद करने लगे। यहां तक कि ज्यादा उम्र होने के बावजूद भी फंक अपने शरीर को दाव में लगाने से बाज नहीं आते थे और इसीलिए दर्शक उन्हें पसंद भी किया करते थे। फंक की पहचान हार्डकोर रैस्लिंग से बनती थी। 5 मिक फॉली mankind-title-600x400-1475011757-800-1476839944-800 ऐसी लिस्ट कैसे बनायीं जा सकती है जिसमे हार्डकोर लेजेंड मिक फॉली का नाम न हो। ये एक ऐसा किरदार हैं जिन्होंने कैक्टस जैक, मैनकाइंड और डूड लव जैसे तीन किरदार निभाये हैं। मिक फॉली का अंडरटेकर के साथ हुआ यादगार मैच जिसमे वे पिंजरे के ऊपर से नीचे गिर जाते हैं वो रैस्लिंग के इतिहास के सबसे ज्यादा चर्चित लड़ाइयों में से एक है। फॉली ने बहुत साड़ी चोटें खायी हैं लेकिन आज भी उसके बारे में चर्चा करने के लिए WWE में मौजूद हैं। उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया है कि उनके कई तौर तरीके फंक से प्रेरित हैं जो कि एक शानदार हार्डकोर परफ़ॉर्मर थे ।