Ad
TNA की तरफ से WWE के केन को जवाब मॉन्स्टर अबीस देते हैं। वे एक अलौकिक पुरुष हैं जो दर्द सहन करने से पीछे नहीं हटते हैं। मॉन्स्टर्स बॉल मैच खासकर उन्ही का आदर करते हुए बनाया गया है। इस मैच में ब्रूम हैंडल्स से लेकर थंबस्टैक्स तक का इस्तमाल किया जाता है। इस मैच में लड़ने के लिए आपको एक सिरफिरा होना जरुरी है। जहां एक तरफ TNA को रेटिंग्स के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा है मगर वह इस इंसान की वजह से नहीं। अबीस ने हमेशा से अपने परफॉरमेंस से लोगों के दिल में जगह बनायी है। उनका रिस्की अंदाज़ हमेशा से उन्हें फैन फेवरेट बनाये रखा है।
Edited by Staff Editor