Ad
आज हार्डकोर के राजा है डीन एम्ब्रोज़। डीन एक बहुत बड़ा कारण है जिसकी वजह से WWE को हार्डकोर टाइटल वापस लाना चाहिए। डीन की सबसे ख़ास बात यह है कि वे दर्शकों के सामने वही चीज़ पेश करते हैं जो दर्शकों को देखना होता है। उनमे रेवन , टेरी फंक और मिक फॉली के भी गुण नजर आते हैं। डीन एम्ब्रोज़ को लुनैटिक फ्रिंज कहा जाता है क्योंकि एक सिरफिरे की छवि में WWE में लोकप्रिय हैं और उनमे ख़ास बात यह है कि वे अपने पागलपन से एक नयापन लाते हैं। एम्ब्रोज़ बेशक आनी वाले कई सालों तक WWE चैंपियनशिप के कंटेंडर रहेंगे। वे एक फॉर्मर WWE चैंपियन भी हैं मगर अब अगर WWE को कुछ हटके करना है तो डीन एम्ब्रोज़ को आजादी देकर खुलके हार्डकोर फाइट करने के लिए बढ़ावा देना चाहिए।
Edited by Staff Editor