रैसलिंग की दुनिया में दर्शकों को तब मज़ा आता है, जब उन्हें रिंग के अंदर दो बारबर के रैसलरों के बीच फाइट देखने को मिलती है। फाइट में जो उस समय सबसे तेज़ और दिमाग से लड़ता है, अंत में जीत उसी की होती है। कई दिग्गज़ों को भी दर्शकों ने रिंग में कई बार आमने-सामने देखा, और उस फाइट का लुत्फ उठाया। कई बार टीवी पर ही हमें बैकस्टेज में हो रही बहस, रैसलरों के बीच तीखी नोंकझोक और मज़ाक के पल देखें हैं, लेकिन हम यहां उन पलों की बात कर रहे हैं, जब फाइट रिंग में न होकर, बैकस्टेज हुई। बैकस्टेज में हुई उन फाइटों में हम यहां 5 के बारे में जिक्र कर रहे हैं, जो कि बराबर नहीं थे।
1.क्रिस जेरिको VS गोल्डबर्ग
WWE के बड़े सितारे गोल्डबर्ग के आज लाखों चाहने वाले हैं। एक समय रैसलिंग प्रमोशन के बीच गोल्डबर्ग का विवाद क्रिस जेरिको के साथ बढ़ गया। अब कहां दैत्य जैसा गोल्डबर्ग और उसके सामने एक सुंदर बच्चा। क्रिस जेरिको को अगर गोल्डबर्ग के सामने खड़ा कर दिया जाए, तो वो सिर्फ एक संदुर बच्चे से कम नहीं दिखेगा। गोल्डबर्ग ने लंबे इंतजार के बाद WWE में डेब्यू किया था। ख़बरों की मानें तो उनका असली स्वागत क्रिस जेरिको ने किया। जेरिको ने फ्रंट फेस लॉक देकर बॉडी सीज़र की मदद से गोल्डबर्ग से नीचे गिराया। अचानक हुए इस हमले ने गोल्डबर्ग को हक्का-बक्का कर दिया था। अब वक्त आ गया है कि गोल्डबर्ग रिंग के अंदर क्रिस जेरिको से अपनी पुरानी दुश्मनी का बदला लें। क्योंकि आमने-सामने की फाइट में आपकी असली ताकत नज़र आती है। फिलहाल, जेरिको ने माना है कि उनके और गोल्डबर्ग के बीच कोई विवाद नहीं है। 2. बुकर टी VS बतिस्ता करियर के बीच में बतिस्ता थोड़े बेवकूफी वाले काम करते थे। विश्लेषकों का मानना है कि वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद बतिस्ता के अंदर अंहकार बढ़ गया था, और वो बैकस्टेज दिग्गजों का मज़ाक उड़ाया करते थे। खासकर बुकर टी का। जब मामला हद से ज्यादा बढ़ गया, तो बुकर टी ने बतिस्ता को सबक सीखाने की सोची, और युवा बतिस्ता को ललरकारा। ख़बरों की मानें तो उस फाइट में बुकर टी बतिस्ता पर भारी पड़े। युवा बतिस्ता को भी इससे अपने अहंकार को नियंत्रित रखने का सबक मिल गया। इसके बाद द एनिमल कह जाने बतिस्ता का कैरियर काफी सालों तक सफलतापूर्वक चला। 3. योशी ट्टसु VS शियामुस जापान के पेशेवर रैसलर योशी ट्टसु और आयरलैंड के भारी-भरकम शियामुस किसी ज़माने में एक घर में रहते थे। ये उनका स्ट्रगल का समय था। कहा ये जाता है कि शियामुस घर में भारी पहलवान की तरह थे, जिस वजह से वो घर का कोई काम नहीं करते। ख़बरों की मानें तो दोनों एक दिन घर पर थे, शियामुस ने प्रोटीन शेकर का डिब्बा नहीं धोया और इसके लिए योशी ने गुस्सा जताया, तो शियामुस ने गुस्से में शेकर का डिब्बा ही योशी की तरफ फेंक दिया। अब जाहिर सी बात है कि आपको लग रहा होगा कि शियामुस ने योशी की जमकर क्लास ली होगी। किक बॉक्सिंग में माहिर योशी ने उलटे शियामुस की क्लास ले ली। कुछ का कहना है कि दोनों ने इस लड़ाई के बाद सुलह कर ली थी, और कुछ का कहना है कि शियामुस ने रोकर माफी मांगी थी, जिसके बाद दोनों में सुलह हुई। 4. शेन हेम्स VS बफ बेगवेल बफ बेगवेल जिसे अधिकतर दर्शक पागल ही समझते थे। अपनी पागलपंती और बड़बोलापन की वजह से उन्होंने शेन हेम्स को नाराज़ कर दिया था। बेगवेल का कहना था कि साइज़ में छोटे होने की वजह से हेम्स WWE में ज्यादा कामयाब नहीं हो पाएंगे। इसी बात ने भविष्य के सितारे को काफी नाराज़ कर दिया था। कहा जाता है कि अपने से साइज़ में बड़े बेगवेल को हेम्स ने अच्छे से सबक सिखाया। इसके बाद हेम्स का कैरियर कंपनी में सफलतापूर्वक रहा। वहीं, बेगवेल को इस घटना के कुछ दिन बाद ही रिलीज़ कर दिया गया। 5. कर्ट एंगल VS ब्रॉक लैसनर एक ओर कर्ट एंगल ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं, तो दूसरी और ब्रॉक लैसनर एनसीएए चैम्पियन। इसमें कोई शक नहीं कि फ्रीस्टाइल पेशेवर रैसलिंग में लैसनर एंगल को मात दे सकते थे, क्योंकि उनका भारी-भरकम दैत्य वाला शरीर उन्हें आसानी से मैच जीतने में मदद करता। कर्ट एंगल और ब्रॉक लैसनर जैसे खिलाड़ी जब रिंग में उतरते हैं, तो फाइट काफी दिलचस्प होने की उम्मीद होती है। प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि दोनों के बीच 15 मिनट तक फाइट चली थी, जिसमें एंगल हावी थे, जब तक कि विंस मैकमैहन ने आकर बीच-बचाव नहीं किया होता। बाद में लैसनर ने एक यूएफसी साक्षात्कार में कहा कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं, जबकि 10 सेकेंड में उन्होंने एंगल को नानी याद दिला दी थी।