जापान के पेशेवर रैसलर योशी ट्टसु और आयरलैंड के भारी-भरकम शियामुस किसी ज़माने में एक घर में रहते थे। ये उनका स्ट्रगल का समय था। कहा ये जाता है कि शियामुस घर में भारी पहलवान की तरह थे, जिस वजह से वो घर का कोई काम नहीं करते। ख़बरों की मानें तो दोनों एक दिन घर पर थे, शियामुस ने प्रोटीन शेकर का डिब्बा नहीं धोया और इसके लिए योशी ने गुस्सा जताया, तो शियामुस ने गुस्से में शेकर का डिब्बा ही योशी की तरफ फेंक दिया। अब जाहिर सी बात है कि आपको लग रहा होगा कि शियामुस ने योशी की जमकर क्लास ली होगी। किक बॉक्सिंग में माहिर योशी ने उलटे शियामुस की क्लास ले ली। कुछ का कहना है कि दोनों ने इस लड़ाई के बाद सुलह कर ली थी, और कुछ का कहना है कि शियामुस ने रोकर माफी मांगी थी, जिसके बाद दोनों में सुलह हुई।
Edited by Staff Editor