बफ बेगवेल जिसे अधिकतर दर्शक पागल ही समझते थे। अपनी पागलपंती और बड़बोलापन की वजह से उन्होंने शेन हेम्स को नाराज़ कर दिया था। बेगवेल का कहना था कि साइज़ में छोटे होने की वजह से हेम्स WWE में ज्यादा कामयाब नहीं हो पाएंगे। इसी बात ने भविष्य के सितारे को काफी नाराज़ कर दिया था। कहा जाता है कि अपने से साइज़ में बड़े बेगवेल को हेम्स ने अच्छे से सबक सिखाया। इसके बाद हेम्स का कैरियर कंपनी में सफलतापूर्वक रहा। वहीं, बेगवेल को इस घटना के कुछ दिन बाद ही रिलीज़ कर दिया गया।
Edited by Staff Editor