एक ओर कर्ट एंगल ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं, तो दूसरी और ब्रॉक लैसनर एनसीएए चैम्पियन। इसमें कोई शक नहीं कि फ्रीस्टाइल पेशेवर रैसलिंग में लैसनर एंगल को मात दे सकते थे, क्योंकि उनका भारी-भरकम दैत्य वाला शरीर उन्हें आसानी से मैच जीतने में मदद करता। कर्ट एंगल और ब्रॉक लैसनर जैसे खिलाड़ी जब रिंग में उतरते हैं, तो फाइट काफी दिलचस्प होने की उम्मीद होती है। प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि दोनों के बीच 15 मिनट तक फाइट चली थी, जिसमें एंगल हावी थे, जब तक कि विंस मैकमैहन ने आकर बीच-बचाव नहीं किया होता। बाद में लैसनर ने एक यूएफसी साक्षात्कार में कहा कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं, जबकि 10 सेकेंड में उन्होंने एंगल को नानी याद दिला दी थी।
Edited by Staff Editor