WWE रेसलमेनिया 37 (WrestleMania 37) के आयोजन में केवल एक हफ्ते रह गए हैं और आपको बता दें, इस साल शोज ऑफ शोज का आयोजन रेमंड जेम्स स्टेडियम में होने जा रहा है। आपको बता दें, WWE ने इस पीपीवी का आयोजन रेमंड जेम्स स्टेडियम में कराने का इसलिए फैसला किया है क्योंकि इस पीपीवी के जरिए लंबे वक्त बाद WWE में लाइव ऑडियंस की वापसी होने जा रही है। यही कारण है कि कंपनी फैंस को रोमांचित करने के लिए WrestleMania 37 में कई नाटकीय पल बुक कर सकती है।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से निकलकर सामने आईयह बात तो पक्की है कि इस साल शोज ऑफ शोज में कुछ बड़े ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं और ऐसा लग रहा है कि इस साल WrestleMania में कुछ सुपरस्टार्स अपने साथी को धोखा दे सकते हैं। इस आर्टिकल में 5 ऐसे बड़े धोखे का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE इस साल WrestleMania के लिए प्लान कर रही है।5- WrestleMania 37 में बॉबी लैश्ले WWE चैंपियनशिप हारने के बाद MVP पर हमला कर सकते हैंTHE ALMIGHTY ERA IS HERE!!! #ANDNEW ✊🏾✊🏾✊🏾 @WWE #WWERaw pic.twitter.com/20gMzdSFMc— Bobby Lashley (@fightbobby) March 2, 2021जिस तरह WWE ने हर्ट बिजनेस को तोड़ने का फैसला किया, ऐसा लग रहा है कि विंस मैकमैहन, बॉबी लैश्ले को पूरी तरह अकेला करना चाहते हैं। संभावना है कि ड्रू मैकइंटायर WrestleMania 37 में लाइव ऑडियंस के सामने लैश्ले को हराकर नए WWE चैंपियन बन सकते हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania 37 में हर हाल में जीत मिलनी चाहिए और 2 सुपरस्टार्स जिन्हें हारने से कोई फर्क नहीं पड़ेगाGlasgow, this is amazing! Sorry y’all went through all this work just to watch me win at #WrestleMania😂@btsportwwe pic.twitter.com/QMgXRlrHJ0— Bobby Lashley (@fightbobby) April 1, 2021संभव है कि इस हार के बाद लैश्ले, MVP पर हमला करते हुए हर्ट बिजनेस को पूरी तरह तोड़ सकते हैं।इसके बाद कोई और लैश्ले के मैनेजर के रूप में सामने आ सकता है और पॉल हेमन इस रोल में फिट बैठेंगे। अगर ऐसा होता है तो SummerSlam 2021 में बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर का ड्रीम मैच देखने को मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।