2- WWE Raw में सैथ राॅलिंस के खिलाफ मैच में जॉन सीना की नाक टूटी
WWE सुपरस्टार जॉन सीना साल 2015 में रॉ के एपिसोड के दौरान सैथ रॉलिंंस के खिलाफ मैच का हिस्सा थे। आपको बता दें, इस मैच के दौरान सैथ का घुटना लगने की वजह से जॉन सीना की नाक टूट गई थी। हालांकि, नाक टूटने के बाद भी सीना ने हार नही मानी और उन्होंने रॉलिंस को अपने सबमिशन मूव STF में जकड़ते हुए यह मैच अपने नाम किया।
1- WWE एलिमिनेशन चैंबर 2010 में द अंडरटेकर आग से बाल-बाल बचें
द अंडरटेकर WWE में अपने 30 साल के शानदार करियर के बाद हाल ही में रिटायर हुए, हालांकि, अतीत में फिनोम के साथ एक ऐसी दुर्घटना हुई थी जिसकी वजह से वह एक दशक पहले ही रिटायर हो सकते थे। आपको बता दें, टेकर साल एलिमिनेशन चैंबर 2010 में अपने मैच के लिए एरीना में एंट्री कर रहे थे और इसी दौरान रैंप पर लगे पटाखों में ऐसा विस्फोट हुआ कि फिनोम के ड्रेस में आग लग गई।
आग के बेकाबू हो जाने की वजह से डैडमैन के शरीर को भी काफी नुकसान पहुंचा था, हालांकि, इस दुर्घटना के बावजूद वह इस मैच में लड़ते हुए नजर आए थे।