WWE के वर्तमान आईसी चैंपियन अपोलो क्रूज (Apollo Crews) Money in the Bank 2021 पीपीवी का हिस्सा नहीं थे और उन्हें इस पीपीवी में अपना टाइटल डिफेंड करने का मौका नहीं मिल पाया था। ऐसा इसलिए था क्योंकि आईसी चैंपियनशिप के अधिकतर दावेदार मेंस Money in the Bank लैडर मैच का हिस्सा थे। आपको बता दें, इस हफ्ते SmackDown में Money in the Bank विजेता बिग ई (Big E) का एक सैगमेंट देखने को मिला।EVERYBODY has their eye on the @WWEApollo's #ICTitle!#SmackDown @WWEBigE @ShinsukeN @WWECesaro @HEELZiggler @RealRobertRoode @CommanderAzeez pic.twitter.com/NsX4quUVlC— WWE (@WWE) July 24, 2021इस सैगमेंट में सबसे पहले आईसी चैंपियन अपोलो क्रूज ने दखल दिया था और इसके बाद कई और सुपरस्टार्स के वहां आ जाने की वजह से रिंग में झड़प की स्थिति पैदा हो गई थी। इस झड़प के जरिए WWE ने एक बार फिर आईसी चैंपियनशिप स्टोरीलाइन आगे बढ़ाने की कोशिश की है और कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो आईसी चैंपियन क्रूज के नए चैलेंजर के रूप में सामने आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि आईसी चैंपियन अपोलो क्रूज के अगले चैलेंजर बन सकते हैं।5- किंग नाकामुरा अपने करियर में एक बार फिर WWE आईसी चैंपियन बनना पसंद करेंगेThe King of Strong Style, Shinsuke Nakamura has arrived. #SmackDown pic.twitter.com/4nyxILqVrq— Jiminy Scruff: Fully Vaccinated (#StopAAPIHate) (@jshaggy1983) July 24, 2021किंग नाकामुरा और उनके साथी रिक बूग्स भी इस हफ्ते SmackDown में हुए झड़प का हिस्सा थे और ऐसा लग रहा है कि नाकामुरा भी आईसी चैंपियनशिप पिक्चर में जगह बनाना चाहते हैं। आपको बता दें, नाकामुरा ने कुछ हफ्ते पहले ब्लू ब्रांड के एक एपिसोड के दौरान बैरन कॉर्बिन को हराकर उनसे क्राउन जीत लिया था। क्राउन जीतने के साथ ही नाकामुरा को किंग का टाइटल भी मिल चुका है।हालांकि, WWE में किंग कहलाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन अगर नाकामुरा किंग होने के साथ-साथ आईसी चैंपियनशिप भी हासिल कर लेते हैं तो यह बहुत बड़ी बात होगी। शिंस्के नाकामुरा अपने करियर में पहले भी आईसी चैंपियन रह चुके हैं, हालांकि, वह इस बार आईसी चैंपियनशिप पिक्चर में आते हैं तो कमांडर अजीज की वजह से उनके लिए अपोलो क्रूज को हराना काफी मुश्किल होगा।