WWE ने अपने लम्बे सफर में कई WWE चैंपियन देखे हैं और इस दौरान उन्हें अपने साथी रैसलर्स के साथ काफी अच्छा बर्ताव रखना पड़ता है लेकिन सभी ऐसा कर सके हों ऐसा ज़रूरी नहीं है क्योंकि कुछ इगो क्लैश, क्रिएटिव डिफ़रेंस या कई अन्य कारणों से एक दूसरे से नफरत करने लगते हैं। इनमें ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स के बीच फिउड और रियल लाइफ हीट सबको पता है लेकिन इनके अलावा भी कुछ ऐसी दुश्मनी रही हैं जिन्हें या तो हम भूल गए हैं या हमें ध्यान नहीं हैं और आज हम ऐसी ही 5 रियल लाइफ दुश्मनी के बारे में बात करने वाले है।
#5 रैंडी ऑर्टन और सीएम पंक
रैंडी ऑर्टन और सीएम पंक ने PG एरा में जॉन सीना और डेनियल ब्रायन के साथ कम्पनी में अपनी वो अलग जगह बनाई है लेकिन एक तरफ जहां रैंडी अब भी कम्पनी के साथ हैं वहीं पंक ने 2014 में कम्पनी छोड़ दी थी। सैम रॉबर्ट्स रैसलिंग पॉडकास्ट के दौरान रैंडी ऑर्टन ने सैम रॉबर्ट्स को सीएम पंक के बारे में ये बताया था कि पंक हमेशा बैकस्टेज को लेकर चिढ़े रहते थे लेकिन रैंडी ने ये भी कहा कि पंक रिंग और माइक्रोफोन पर अच्छा काम करते हैं। पंक ने पिछले साल तब इंडी सर्किट का हिस्सा रहे रिकोशे के ट्वीट को अपने जवाब के साथ ट्वीट किया था जब रैंडी के एक ट्वीट को दुनियाभर से काफी जवाब मिल रहे थे।
#4 हल्क होगन और सुपरस्टार बिली ग्राहम
1969 से 1989 तक ग्राहम WWE तब WWWF का हिस्सा थे और इसकी वजह से 1982 में उनका सुपरस्टार कराटे वाला गिमिक काफी प्रसिद्ध हुआ था। 1983 में हल्क होगन एक बहुत बड़े स्टार बन गए और उनका काम हर जगह जाने लगा। हनिबल टीवी के साथ एक इंटरव्यू में ग्राहम ने ये कहा कि 1975 में उन्होंने हल्क को अपने साथ रखा और उन दिनों एक नाईटक्लब में मिले हल्क ने काफी स्टेरॉयड लिए लेकिन 1991, 93 और 94 के स्टेरॉयड दौरान हल्क ये कहते रहे कि ग्राहम स्टेरॉयड लेते थे। 1991 में आर्सेनियो के हाउस शो में हल्क ने फिर से ग्राहम पर स्टेरॉयड इस्तेमाल करने का आरोप लगाया जबकि अपने बारे में उनका कहना था कि चोटों से उबरने के लिए उन्होंने स्टेरॉइड्स लिए लेकिन बाद में उन्होंने अपने आरोपों के लिए माफी मांगी। इस समय तक इनके बीच की दोस्ती खराब हो चुकी थी।
#3 ट्रिपल एच और रॉब वैन डैम
2006 के एक्सट्रीम रूल्स मैच में आर.वी.डी. ने अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके जॉन सीना से WWE चैंपियनशिप जीती थी। एक चैंपियन की तरह उनका समय भले ही कम रहा हो लेकिन वो फैंस के प्रिय हैं। 2013-14 के समय WWE का हिस्सा बने आर.वी.डी. ने 2007 में WWE से दूरियां बना ली थीं।
YouShoot के लिए हो रहे एक इंटरव्यू के दौरान आर.वी.डी. ने इस बात की जानकारी दी कि उनके आगे ना बढ़ पाने के पीछे ट्रिपल एच का हाथ था क्योंकि 2000 के दौर में ट्रिपल एच ऐसी मीटिंग्स का हिस्सा होते थे, और उन्हें नहीं लगता था कि RVD इस टाइटल के लायक हैं,लेकिन रॉब वैन डैम ट्रिपल एच को इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार नहीं मानते।
21 अक्टूबर 2013 को रॉ के एक एपिसोड में ट्रिपल एच ने ब्रायन के बहाने क्रिस जैरिको, एज और RVD पर एक तंज कसा कि वो सब इसके लायक नहीं थे।
#2 केविन नैश और एडी गुरेरो
1989 से 2000 तक एडी गुरेरो WCW का हिस्सा थे और उसके बाद वो WWE में आ गए जहां उन्होंने WWE चैंपियनशिप समेत कई चैंपिनशिप जीती। 1990 के दशक में केविन नैश ने WWE से WCW का रुख किया और वहां NWO बनाई। उन्होंने छोटे कद के मेन इवेंट रैसलर्स को 'वनीला मिडगेट्स' का नाम दिया और ये कहा कि एडी गुरेरो और क्रिस बेनवो जैसे छोटे कद के 'वनीला मिडगेट्स' रैसलिंग प्रोमोशन के लिए अच्छे नहीं है। 2005 में गुजरने से पहले एडी गुरेरो ने इस बात पर ये कहा कि वो किसी के बारे में बुरा नहीं बोलना पसंद करते इसलिए वो इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। हाल के दिनों में केविन नैश का रवैया बदला है लेकिन अब काफी देर हो चुकी है।
#1 जॉन सीना और बतिस्ता
जॉन सीना और बतिस्ता के बीच काफी हीट रही है और 2000 से डेवलपमेंट में काम करने वाले जॉन ने 2002 में मेन रोस्टर का रुख किया जबकि बतिस्ता भी उसी समय WWE का हिस्सा थे।
बटिस्टा ने 2010 में कम्पनी छोड़ी और 2013-14 में उसे दोबारा जॉइन की लेकिन इस दौरान वो सीना के किरदार और 2008 से PG एरा के कंटेंट से खासे नाखुश थे।
लेखक: डेविड मार्क्वेज़; अनुवादक: अमित शुक्ला