#4 हल्क होगन और सुपरस्टार बिली ग्राहम
1969 से 1989 तक ग्राहम WWE तब WWWF का हिस्सा थे और इसकी वजह से 1982 में उनका सुपरस्टार कराटे वाला गिमिक काफी प्रसिद्ध हुआ था। 1983 में हल्क होगन एक बहुत बड़े स्टार बन गए और उनका काम हर जगह जाने लगा। हनिबल टीवी के साथ एक इंटरव्यू में ग्राहम ने ये कहा कि 1975 में उन्होंने हल्क को अपने साथ रखा और उन दिनों एक नाईटक्लब में मिले हल्क ने काफी स्टेरॉयड लिए लेकिन 1991, 93 और 94 के स्टेरॉयड दौरान हल्क ये कहते रहे कि ग्राहम स्टेरॉयड लेते थे। 1991 में आर्सेनियो के हाउस शो में हल्क ने फिर से ग्राहम पर स्टेरॉयड इस्तेमाल करने का आरोप लगाया जबकि अपने बारे में उनका कहना था कि चोटों से उबरने के लिए उन्होंने स्टेरॉइड्स लिए लेकिन बाद में उन्होंने अपने आरोपों के लिए माफी मांगी। इस समय तक इनके बीच की दोस्ती खराब हो चुकी थी।